बॉलीवुड

ईशा कोप्पिकर का तलाक हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस ने बेटी के साथ छोड़ा पति टिम्मी नारंग का घर

Isha Koppikar-Timmy Narang Divorce: फेमस एक्ट्रेस ईशा कोप्पिर का पति टिम्मी नारंग संग तलाक कंफर्म हो गया है। खुद एक्ट्रेस के पति ने ये बताया है और उन्होंने कई बड़े खुलासे भी किए हैं आईये जानते हैं…
 

Jan 08, 2024 / 10:25 am

Priyanka Dagar

ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग का हुआ तलाक

Isha Koppikar-Timmy Narang Divorce: बॉलीवुड की ‘खल्लास गर्ल’ यानी एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर की 14 साल की शादी टूट गई है। पहले खबरें आ रही थी कि टिम्मी नारंग और ईशा अलग हो रहे हैं पर अब इस तलाक की खबर पर मुहर लग गई है। खुद एक्ट्रेस के पति टिम्मी ने इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ईशा ने अपनी 9 साल की बेटी रिआना के साथ घर छोड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान कई बड़े खुलासे भी किए हैं। आईये जानते हैं…
टिम्मी नारंग ने तलाक पर किए कई खुलासे (Isha Koppikar Divorce)
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार टिम्मी ने तलाक की खबरों को कंफर्म करते हुए कहा कि हमने करीब डेढ साल तक तलाक पर विचार किया। इसके बाद दोनों ने इसे फाइल करने का सोचा था। उन्होंने कहा कि तलाक बीते साल नवंबर में हुआ था। ये तलाक कई म्यूचुअल शर्तों पर किया गया है। इन सभी के बाद हम दोनों अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं और मुझे नहीं लगता है कि इसमें कोई भी संदेह है।
14 साल बाद टूटी ईशा की शादी (Isha Koppikar And Timmy Naranag Divroce)
बता दें, ईशा और टिम्मी ने साल 2009 में शादी की थी। कपल की मुलाकात जिम में हुई थी। जिसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। कपल की शादी को 14 साल हो गए थे। जिसमें से उनकी एक 9 साल की बेटी है। हालांकि 14 साल पुराने इस रिश्ते का अब अंत हो चुका है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ईशा कोप्पिकर का तलाक हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस ने बेटी के साथ छोड़ा पति टिम्मी नारंग का घर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.