हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार टिम्मी ने तलाक की खबरों को कंफर्म करते हुए कहा कि हमने करीब डेढ साल तक तलाक पर विचार किया। इसके बाद दोनों ने इसे फाइल करने का सोचा था। उन्होंने कहा कि तलाक बीते साल नवंबर में हुआ था। ये तलाक कई म्यूचुअल शर्तों पर किया गया है। इन सभी के बाद हम दोनों अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं और मुझे नहीं लगता है कि इसमें कोई भी संदेह है।
बता दें, ईशा और टिम्मी ने साल 2009 में शादी की थी। कपल की मुलाकात जिम में हुई थी। जिसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। कपल की शादी को 14 साल हो गए थे। जिसमें से उनकी एक 9 साल की बेटी है। हालांकि 14 साल पुराने इस रिश्ते का अब अंत हो चुका है।