सिमरन चौधरी (Simran Choudhary viral video ) के वायरल हो रहे वीडियो में वो शानदार अंदाज के साथ बास्केटबॉल (Basketball) खेलती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहनी हुई है जिसमें उनका लुक काफी खूबूसरत लग रहा है। इस वीडियो को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘यह खेल मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है। जिससे मै बेहद प्यार करती हूं।’ वायरल हो रहे वीडियो में एक्ट्रेस कभी बास्केटबॉल (Basketball) खेलते नजर आ रही है तो कभी तीरंदाजी करती हुई दिखाई दे रही हैं। खास बात तो यह है कि उनके हर तीर निशाने पर जाकर लग रहे है। तीरंदाजी करते हुए अपने वीडियो को सिमरन (Simran Choudhary Instagram) ने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है।
सिमरन चौधरी (Simran Choudhary) इन कलाओं के साथ साथ डांस की भी मास्टर हैं। जिसके वीडियो वो शेयर करती रहती है। बता दें कि सिमरन एक्टिंग की दुनिया में भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने तेलुगू सिनेमा में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। ए नागरनिकि एमैंदी और हम तुम जैसी फिल्मों में सिमरन चौधरी के किरदार को काफी पसंद किया गया था।