scriptबास्केटबॉल से लेकर तीरंदाजी तक में महारत हासिल कर चुकी है ये एक्ट्रेस, डांस से भी जीता है फैंस का दिल- देखें Videos | actress has mastered everything from basketball to archery | Patrika News
बॉलीवुड

बास्केटबॉल से लेकर तीरंदाजी तक में महारत हासिल कर चुकी है ये एक्ट्रेस, डांस से भी जीता है फैंस का दिल- देखें Videos

बास्केटबॉल से लेकर तीरंदाजी में भी मास्टर हैं सिमरन चौध
अपने डांस से भी करती हैं फैंस को हमेशा हैरान

Aug 21, 2020 / 04:49 pm

Pratibha Tripathi

Simran Choudhary dance

Simran Choudhary dance

नई दिल्‍ली। तेलुगू फिल्म अभिनेत्री सिमरन चौधरी (Simran Choudhary) अपनी एक्टिंग के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। लेकिन यह एक्ट्रेस अभिनेत्री के होने के साथ ऐसी और भी कलाओं में माहिर है जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा। सिमरन चौधरी ना केवल एक्टिंग जानती है बल्कि (Simran Choudhary dance )डांस और स्पोर्ट्स में भी महारत हासिल हैं। सिमरन चौधरी ने अपनी इन कालाओं के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं, जिसमें वो तिरंदाजी के साथ-साथ बास्केटबॉल (Basketball) खेलती हुई नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

सिमरन चौधरी (Simran Choudhary viral video ) के वायरल हो रहे वीडियो में वो शानदार अंदाज के साथ बास्केटबॉल (Basketball) खेलती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहनी हुई है जिसमें उनका लुक काफी खूबूसरत लग रहा है। इस वीडियो को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘यह खेल मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है। जिससे मै बेहद प्यार करती हूं।’ वायरल हो रहे वीडियो में एक्ट्रेस कभी बास्केटबॉल (Basketball) खेलते नजर आ रही है तो कभी तीरंदाजी करती हुई दिखाई दे रही हैं। खास बात तो यह है कि उनके हर तीर निशाने पर जाकर लग रहे है। तीरंदाजी करते हुए अपने वीडियो को सिमरन (Simran Choudhary Instagram) ने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है।

सिमरन चौधरी (Simran Choudhary) इन कलाओं के साथ साथ डांस की भी मास्टर हैं। जिसके वीडियो वो शेयर करती रहती है। बता दें कि सिमरन एक्टिंग की दुनिया में भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने तेलुगू सिनेमा में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। ए नागरनिकि एमैंदी और हम तुम जैसी फिल्मों में सिमरन चौधरी के किरदार को काफी पसंद किया गया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बास्केटबॉल से लेकर तीरंदाजी तक में महारत हासिल कर चुकी है ये एक्ट्रेस, डांस से भी जीता है फैंस का दिल- देखें Videos

ट्रेंडिंग वीडियो