दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अनीशा के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे फ्रेंच फ्राई में मेरी पार्टनर! दरअसल, तुम मेरी फ्रेंच फ्राई हो। ओके बाई।’ तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दीपिका और उनकी बहन अनीशा पादुकोण साथ में फ्रेंच फ्राई का आनंद ले रहे हैं। दोनों की इस तस्वीर को लाखों ने लाइक किया है। साथ ही वे इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बात करें दीपिका पादुकोण की फिल्मों की तो हाल ही में उनकी फिल्म छपाक (Chhapaak) रिलीज हुई थी। ये फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) की लाइफ पर बेस्ड थी। इसमें दीपिका ने मालती का किरदार निभाया था। इस फिल्म में दीपिका की एक्टिंग की काफी सराहना हुई थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कमाई के मामले में पीछे रह गई थी। छपाक में दीपिका के साथ एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Messay) भी नजर आए थे। इस फिल्म को मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) ने डायरेक्ट किया था।