scriptदीपिका पादुकोण ने बहन अनीशा को किया बर्थडे विश, लिखा मजेदार कैप्शन | Actress Deepika Padukone wishes Anisha on her birthday | Patrika News
बॉलीवुड

दीपिका पादुकोण ने बहन अनीशा को किया बर्थडे विश, लिखा मजेदार कैप्शन

दीपिका ने अपनी बहन अनीशा (Anisha Padukone) के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने अनीशा को जन्मदिन की बधाईयां दी हैं।

Feb 03, 2020 / 04:23 pm

Sunita Adhikari

deepika_with_sister_anisha_.jpeg
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया (Social Media) के द्वारा भी अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में दीपिका ने अपने पिता प्रकाश पादुकोण की तस्वीरें शेयर की थीं, जोकिं सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। अब एक बार फिर दीपिका ने अपनी बहन अनीशा (Anisha Padukone) के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने अनीशा को जन्मदिन की बधाईयां दी हैं।
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अनीशा के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे फ्रेंच फ्राई में मेरी पार्टनर! दरअसल, तुम मेरी फ्रेंच फ्राई हो। ओके बाई।’ तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दीपिका और उनकी बहन अनीशा पादुकोण साथ में फ्रेंच फ्राई का आनंद ले रहे हैं। दोनों की इस तस्वीर को लाखों ने लाइक किया है। साथ ही वे इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
View this post on Instagram

@albertaferretti

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

बात करें दीपिका पादुकोण की फिल्मों की तो हाल ही में उनकी फिल्म छपाक (Chhapaak) रिलीज हुई थी। ये फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) की लाइफ पर बेस्ड थी। इसमें दीपिका ने मालती का किरदार निभाया था। इस फिल्म में दीपिका की एक्टिंग की काफी सराहना हुई थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कमाई के मामले में पीछे रह गई थी। छपाक में दीपिका के साथ एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Messay) भी नजर आए थे। इस फिल्म को मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) ने डायरेक्ट किया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दीपिका पादुकोण ने बहन अनीशा को किया बर्थडे विश, लिखा मजेदार कैप्शन

ट्रेंडिंग वीडियो