दरअसल, दीपिका की ये तस्वीरें छपाक के प्रमोशन के दौरान की हैं। दीपिका ने प्रमोशन के लिए येलो कलर की साड़ी पहन रखी है। एक्ट्रेस इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही हैं। उनसे नजर हटाना मुश्किल है। सोशल मीडिया पर दीपिका की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस इन तस्वीरों पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक ने तीन दिन में 19 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि फिल्म उम्मीद से कम कमाई कर रही है। जिसकी वजह मानी जा रही है दीपिका का जेएनयू जाना। दरअसल, फिल्म की रिलीज से पहले ही बीते मंगलवार की शाम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंची थी। इस दौरान वो घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से मिली और हमले पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी दिखीं। इस बीच कन्हैया कुमार, दीपिका के सामने आजादी के नारे लगाते रहे, हालांकि दीपिका ने जेएनयू में किसी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया। हालांकि दस मिनट तक छात्रों के बीच काले कपड़ों में खड़ीं दीपिका ने हाथ हिला कर विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। दीपिका के इस कदम से काफी लोगों का उनका और उनकी फिल्म छपाक का विरोध करना शुरू कर दिया था।