अभिनेत्री डेजी शाह ने कहना है कि वे अब ऐसी कोई मूवी नहीं करेंगी, जिसमें उन्हें इंटिमेट सीन करना पड़े। सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से अपना कॅरियर शुरू करने वाली डेजी ने ‘हेट स्टोरी-3’ में इंटिमेट सीन देकर सबको हैरान कर दिया था। डेजी अपनी इमेज बदलना चाहती थीं, लेकिन उनकी इस नई इमेज को किसी ने पसंद नहीं किया। वे कहती हैं, ‘मेरी सिंपल छवि को मेरे फैंस पसंद करते हैं और मैं आगे उसी रूप में नजर आऊंगी। मैं बोल्ड सीन वाली फिल्मों को साइन नहीं करूंगी।’ डेजी फिर से कोई ऐसी फिल्म तलाश रही हैं, जो उनकी इमेज को सुधार दें। शायद उन्हें सलमान की मदद की जरूरत है।