scriptडेजी अब नहीं करेंगी कोई ‘हेट स्टोरी’ | Patrika News
बॉलीवुड

डेजी अब नहीं करेंगी कोई ‘हेट स्टोरी’

डेजी अब नहीं करेंगी कोई ‘हेट स्टोरी’

Sep 19, 2017 / 10:34 pm

शंकर शर्मा

daisy shah
1/5
अभिनेत्री डेजी शाह ने कहना है कि वे अब ऐसी कोई मूवी नहीं करेंगी, जिसमें उन्हें इंटिमेट सीन करना पड़े।
daisy shah
2/5
सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से अपना कॅरियर शुरू करने वाली डेजी ने ‘हेट स्टोरी-3’ में इंटिमेट सीन देकर सबको हैरान कर दिया था।
daisy shah
3/5
डेजी अपनी इमेज बदलना चाहती थीं, लेकिन उनकी इस नई इमेज को किसी ने पसंद नहीं किया।
daisy shah
4/5
वे कहती हैं, ‘मेरी सिंपल छवि को मेरे फैंस पसंद करते हैं और मैं आगे उसी रूप में नजर आऊंगी। मैं बोल्ड सीन वाली फिल्मों को साइन नहीं करूंगी।’
daisy shah
5/5
डेजी फिर से कोई ऐसी फिल्म तलाश रही हैं, जो उनकी इमेज को सुधार दें। शायद उन्हें सलमान की मदद की जरूरत है।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / डेजी अब नहीं करेंगी कोई ‘हेट स्टोरी’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.