भूमिका चावला ने सुशांत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘लगभग 20 दिन से ज्यादा का समय हो गया है और मैं उठती हूं तो मुझे तुम्हारा ख्याल आता है। अभी तक सोचती हूं कि ये क्या था। एक ही फिल्म में मैंने तुम्हारे साथ स्क्रीन शेयर किया और तुम्हारे साथ एक जुड़ाव महसूस कर पाई। क्या वो डिप्रेशन था या कोई निजी बात थी। तब तुम्हें बात करनी चाहिए थी।’
भूमिका ने कहा, ‘अगर कोई और चीज है जिससे आप प्रोफेशनल रूप से निराश हैं और डिप्रेशन की ओर जा रहे हैं तो याद रखिए ये शहर हमें हमारे सपने देता है। नाम देता है। कभी-कभी गुमनाम भी करता है। लाखों की आबादी में कुछ तन्हा भी करता है। इसके बाद वह लिखती हैं, लेकिन इसके अलावा अगर कोई और बात थी तो मैं चाहती हूं कि वो सबके सामने आए। तब तक के लिए फाइनल गुडबाय। आपके लिए प्राथनाएं..तुम जहां भी हो।’