आलिया ने कुछ समय पहले एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर को अपना दोस्त और पिता कहते हुए कई इमोशनल बातें लिखी हैं। आलिया ने अपने इस नोट को लिखते हुए कहा-‘मैं इस खूबसूरत इंसान के बारें में क्या कहूं। जो मेरी जिंदगी में बहुत सारा प्यारा और काफी सारी अच्छी बातें लाया हो। पिछले दो वर्षों में मैंने उन्हें एक दोस्त, एक चाइनीज फूड लवर, एक लड़ाकू, एक नेता, एक सुंदर कहानीकार, एक बेहद भावुक ट्विटर और एक पिता के रूप में जाना है। इन सालों में मुझे उनसे बहुत सारा प्यार मिला है। जिसे में हमेशा अपने पास संभाल कर रखूंगी। मुझे उन्हें जानने का मौका मिला इस बात के लिए मैं ब्रह्मांड का दिल से शुक्रिया करती हूं। आज आप ये कह सकते हैं कि वो मेरे एक परिवार की तरह हैं क्योंकि उन्होंने मुझे भी हमेशा ऐसा ही महसूस करवाया है।’ आलिया ने इंस्टाग्राम पर ऋषि कूपर और रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) की तस्वीर भी पोस्ट की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘ब्यूटीफुल बॉयज’
बता दें ऋषि कपूर पिछले दो सालों से ल्यूकेमिया कैंसर ( Leukemia Cancer ) से पीड़ित थे। वह इलाज के लिए एक साल से अधिक समय तक न्यूयॉर्क में रहे। वह सितंबर, 2019 में भारत लौट आए। विटेरियन अभिनेता को बुधवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह गुरुवार की सुबह 8:45 बजे उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस और दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत ने उनके प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों का दिल टूट गया।