लेकिन खास बात ये है कि इस मुश्किल समय से गुज़र रही आलिया कोरोनावायरस पीड़ितो ( Coronavirus Patients ) की मदद के लिए आगे आईं। दरअसल, कुछ समय पहले देश-विदेश के कलाकारों ने तय किया था कि सभी कलाकार एक लाइव चैट के माध्यम से लोगों तक जुड़कर कोविड-19 पीड़ितो की मदद करने के लिए चंदा मांगेगें। ऐसे में तय प्रोग्राम का हिस्सा बनी आलिया भट्ट चार घंटों तक उस दौरान लाइव होकर लोगों से जुड़ी रही। यही नहीं उन्होंने अपनी फिल्म उड़ता पंजाब ( Udta Punjab ) का सुपरहिट सॉन्ग ( Ik Kudi Jida Naam ) भी गाया। गाते समय उनके चेहरे पर एक उदासी छाई हुई थी। लाइव चैट में वह अपनी बहन संग दिखाई दी।
आई फॉर इंडिया ( I For India ) के इस अभियान में कई जाने-माने कलाकारों ने हिस्सा लिया। शो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (
Amitabh Bachchan ) ने भी गाना गाकर अपने दोस्त ऋषि कपूर को याद किया। शो में ए.आर.रहमान, ऋतिक रोशन, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, फरहान अख्तर और जावेद अख्तर जैसी कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया।