एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मनमोहन सर, अच्छे स्वास्थ्य के लिए लड़िये, हमारे लिए लड़िये और भारत के लिए भी अच्छे से लड़िये, उसी तरह से जो सादगी और सज्जनता का आपका तरीका है। आपके जल्द से जल्द ठीक होने के लिए दुआ करती हूं।’ सिमी ग्रेवाल का यह ट्वीट सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि रविवार शाम को पूर्व पीएम की अचानक तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के चलते रात करीब 8.45 बजे एम्स लाया गया। यहां एम्स में उन्हें कार्डियक सेंटर में भर्ती कराया गया है। एम्स के कार्डियोलॉजी के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।