किसी फिल्म में कोई किरदार निभाना और उस किरदार को अपने अंदर लाना बहुत ही मुश्किल का काम होता है, मगर एक ही फिल्म में ट्रिपल किरदार को दर्शकों के सामने पेश करना चुनौतीपूर्ण भरा काम हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इस चुनौती भरे काम को किस-किस एक्टर ने किया।
दिलीप कुमार
1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘बैराग’ दिलीप कुमार ने ट्रिपल रोल किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘कैलाश’, ‘भोलेनाथ’ उर्फ़ ‘भोला’ और ‘संजय’ के तीन अलग अलग किरदारों को दर्शाया था। इस फिल्म के लिए दिलीप कुमार को बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन भी मिला।
अमिताभ बच्चन
1983 में आई फिल्म ‘महान’ में अमिताभ बच्चन ने ट्रिपल रोल किया था। इस फिल्म में उन्होंने राणा रणवीर, गुरु और इंस्पेक्टर शंकर का किरदार निभाया था।
रजनीकांत
1984 में आई फिल्म ‘जॉन जानी जनार्दन’ में रजनीकांत ने ट्रिपल रोल किया। इस फिल्म का नाम रजनीकांत द्वारा निभाए गए तीनों किरदारों पर ही पड़ा है, यानी की रजनीकांत ने इस फिल्म में जनार्दन बी गुप्ता, इंस्पेक्टर जॉन ए मेंडेस और जानी का किरदार निभाया था। यानी की पिता के रूप में जॉन और साथ ही जॉनी और जनार्दन दो बेटों का करिदार उन्होंने इस फिल्म अदा किया था।
ऋतिक रोशन
सुपरस्टार रितिक रोशन ने ‘कृष 3’ में ट्रिपल रोल किया था। इस फिल्म में उन्होंने कृष्णा मेहरा, कृष और रोहित मेहरा का किरदार निभाया था।
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम ने ‘सत्यमेव जयते 2’ में ट्रिपल रोल किया था। इस फिल्म में उन्होंने जुड़वा भाई के रूप में जय और सत्य का किरदार निभाया और इसके साथ ही इन जुड़वा भाई के पिता दादा साहब बलराम आजाद का भी किरदार निभाया था।
यह भी पढ़ें
कम उम्र में ही अनाथ हो गया था ये बॉलीवुड एक्टर, डोर-टू-डोर कॉस्मेटिक्स सेल्समैन का किया काम, अब बड़े पर्दे पर दर्शकों को हंसा कर कमा रहे नाम
सैफ अली खान
2014 की रिलीज़ हुई फिल्म ‘हमशकल्स’ में सैफ अली खान ने ट्रिपल रोल में किया था।
रितेश देशमुख
फिल्म ‘हमशकल्स’ में रितेश देशमुख भी ट्रिपल रोल में दिखे।
राम कपूर
साथ ही फिल्म ‘हमशकल्स’ में राम कपूर भी ट्रिपल रोल में दिखाई दिए।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह ने 1996 की फिल्म ‘इंग्लिश बाबू देसी मेम’ में ट्रिपल रोल किया था। इस फिल्म में उन्होंने विक्रम, हरि और गोपाल मयूर का रोल निभाया था।
परेश रावल
फिल्म ‘ओए लक्की! लक्की ओए!’ में परेश रावल ने ट्रीपल रोल किया है। इस फिल्म में परेश रावल को पहले तो सिर्फ गोगी का किरदार निभाने के लिए फिल्म के निर्देशक दिबाकर बनर्जी ने संपर्क किया था। मगर बाद में निर्देशक के कहने पर उन्होंने डॉ हांडा की भूमिका निभाई और फिर अंत में लक्की के पिता का भी किरदार भी परेश रावल ने ही निभाया।
प्रियंका चोपड़ा
फिल्म ‘व्हाट्स योर राशि’ में प्रियंका चोपड़ा ने तीन नहीं बल्कि 12 किरदारों को निभाया है। इसमें उन्होंने अंजलि, संजना, काजल, हंसा, रजनी, चन्द्रिका, मल्लिका, नंदिनी, भावना, पूजा, विशाखा और झंखाना का किरदार निभाया है।
यह भी पढ़ें