बॉलीवुड

‘अंतिम संस्कार में भी मौका ढूंढते हैं एक्टर्स’, कास्टिंग डायरेक्टर ने बताई इंडस्ट्री की सच्चाई

एक इंटरव्यू में मुकेश छाबड़ा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में ढेरों बातें बताईं। मुकेश ने अंतिम संस्कार में भी एक्टर्स की काम तलाशने की कोशिश के बारे में बात की।

मुंबईApr 26, 2024 / 03:57 pm

Prateek Pandey

Mukesh Chabbra

कई बार एक्टर्स अंतिम संस्कार में भी मौके की तलाश में पहुंच जाते हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chabbra) ने फिल्म इंडस्ट्री के एक कड़वे सच का खुलासा किया।

मातम में भी काम की तलाश करते हैं एक्टर!

एक बड़े सेलिब्रिटी के फ्यूनरल का जिक्र करते हुए मुकेश छाबड़ा ने बड़ी बात बताई। अंतिम संस्कार में जहां कई फिल्मी हस्तियां श्रद्धांजलि देने आई थी वहीं कई स्ट्रगलिंग एक्टर्स मातम में मौका ढूंढने पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि एक्टर्स की ये बात बेहद परेशान करती है। मुकेश छाबड़ा ने कहा, “लोगों को एक्टर बनने का इतना ज्यादा शौक है कि वो किसी भी हालत में किसी भी परिस्थिति में मौका नहीं छोड़ते। केवल कॉन्टैक्ट बनाने के लिए कुछ लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। मुझे ये उतावलापन समझ नहीं आता।।”
यह भी पढ़ें

Akshay Kumar की फिल्में क्यों फ्लॉप होती हैं? ‘वेलकम’ के डायरेक्टर ने बता दिया, बोले-उन्होंने गलत

मुकेश ने इसके बाद बताया, “अगर आपने एक्टिंग सीखी है, कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं तो मैं उसका सम्मान करता हूं। आपने कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है, कुछ सीखा नहीं है और आप सीधे आने की कोशिश कर रहे हैं वो भी ऐसे हालातों में। ऐसे में लोगों को सुनना निराशाजनक है जहां वे दुनिया की रियलिटी और अपनी स्थिति के बारे में नहीं सोच रहे होते हैं।”

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘अंतिम संस्कार में भी मौका ढूंढते हैं एक्टर्स’, कास्टिंग डायरेक्टर ने बताई इंडस्ट्री की सच्चाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.