ये भी पढ़ें: https://dai.ly/x7u15z7
दरअसल, अभिनेता विद्युत जामवाल की यह पहल ( Vidyut Special Plan ) उन लोगों के लिए बेहद ही खास है जो लॉकडाउन में काम के बंद होने से अपना हौसला खो चुके हैं। लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए ही विदयुत ने अपनी पहल का नाम ‘गुडविल फॉर गुड’ ( Goodwill for good helping for people ) रखा है। जिससे लोगों की उम्मीदों को फिर से जगाया जाएगा और व्यक्ति के काम और क्षमता से उसके जीवन को बदला जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से फिजिकली और मेंटली ( Fit physically mentally ) स्वस्थ रहने की भी अपील की है।
ये भी पढ़ें: https://dai.ly/x7u15zy
अपनी योजना से लोगों के लिए नई उम्मीद ला रहे विद्युत जामवाल ने कहा ‘मैं जो कुछ भी हूं वह पिछले लोगों से मिले प्यार और सम्मान की वज़ह से हूं। ‘गुडविल फॉर गुड’ मेरे दिल के करीब है और मेरे पास ऐसे कई विचार हैं जो बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं, पर उनके पास अपने इन अद्भुत विचारों को पेश करने के लिए कोई प्लेटफॉर्म नहीं है।’ बता दें विद्युत बॉलीवुड में अपने दमदार एक्शन और बॉडी ( Vidyut action and body ) की वजह से जाने जाते हैं। आखिरी बार उन्हें कमांडो 3 ( Commndo 3 ) में दिखाई दिए थे।