बॉलीवुड

Sushant सुसाइड केस में Sanjay Leela Bansali पर दर्ज हुआ केस, सफाई में कहा-‘मैंने 4 फिल्में ऑफर की थी’

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) सुसाइड केस में पुलिस में दर्ज हुआ मामला
निर्देशक संजय लीला भांसली ( Sanjay Leela Bansali ) के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत हुई दर्ज
सफाई देते हुए बोले एक नहीं 4 फिल्में की थी ऑफर

Jun 18, 2020 / 12:01 pm

Shweta Dhobhal

Sanjay Leela Bansali Statement

नई दिल्ली। बॉलीवुड में तेजी से उभरते हुए कलाकार सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Suicide ) सुसाइड केस अब मर्डर केस में तबदील हो चुका है। सुशांत सिंह के अंतिम संस्कार ( Sushant Last Rites ) से ठीक कुछ घंटों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) और निर्देशक शेखर कपूर ( Shekar Kapur ) के बयान से सुशांत की मौत में एक नया मोड़ सामने आ गया। इस पूरे मामले में करण जौहर ( Karan Johar ), संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bansali ), एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) और सलमान खान ( Salman Khan ) सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। इन सभी पर 306, 109,504, और 506 के तहत कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है।

बिहार के मुजफ्फरपुर ( Bihar Muzaffarpur ) में वकील सुधीर कुमार ओझा ( Lawyer Sudhir Kumar Ojha ) ने इन सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं अब इस पूरे मामले पर निर्देशक संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bansali Statement ) की तरफ से बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘सुशांत को उन्होंने 4 फिल्में ऑफर की थीं लेकिन उनके पास डेट्स नहीं थीं साथ कुछ डेट्स मैच नहीं हो पा रही थी। यही वजह थी कि सुशांत उनकी फिल्मों में काम कर पाए थे।’ पुलिस ने भी सुशांत के दोस्तों और उनके काम से जुड़े तमाम लोगों से पूछताछ में जुट गई हैं। बीते दिन यानी की बुधवार को पुलिस ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ( Casting Director Mukesh Chhabra ) से करीबन 7 घंटों तक पूछताछ की। पुलिस ने कार्रवाही के दौरान उनसे सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के सारे दस्तावेज मांगे हैं।

सुशांत के सुसाइड की वजह पहले डिप्रेशन ( Sushant Depression ) बताया जा रहा था। पुलिस ने जब उनके घर की तलाशी ली थी। तब उनके घर से दवाइयां और कुछ पेपर ( Medicine and Medical Reports ) भी मिले हैं। हालंकि उनेक पिता ने सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात की जानकारी होने से इंकार किया है। उनके पिता केके सिंह ( K.K Singh ) ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि ‘बीते कुछ महीनों में सुशांत उनके खिलाफ इंडस्ट्री में बन रहे हालातों की वजह से परेशान रहते थे।’ उनके पिता ने कहा कि सुशांत ने कहा था कि’ वह इंडस्ट्री में चल रही बातों की वजह से बहुत कमजोर महसूस कर रहे हैं। सकी परेशानी की वजह कौन लोग थे इस बात का जिक्र उन्होंने कभी भी नहीं किया।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sushant सुसाइड केस में Sanjay Leela Bansali पर दर्ज हुआ केस, सफाई में कहा-‘मैंने 4 फिल्में ऑफर की थी’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.