महेश ने बताया कि सुशांत ( Sushanst like Brother ) उनके भाई की तरह थी। उनकी मौत की वजह से वह पूरी तरह से सदमे हैं। उन्होंने बताया कि ‘सुशांत काफी समय से डिप्रेशन ( Sushant Depression ) से जूझ रहे थे। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही दवाओं को लेना बंद ( Medicine ) कर दिया था। उन्होंने कहा कि ‘जब उन्होंने इस बारें में सुशांत से पूछा कि तुमने दवा लेना बंद क्यों कर दिया था तो जवाब में सुशांत ने कहा कि उन्हें अब और गोलियों की जरूरत नहीं है और ना ही इसके बारें में ज्यादा चिंता करने की बात नहीं है।’
महेश शेट्टी ( Mahesh Shetty Instagram ) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि ‘वह सुशांत की मौत को लेकर उनसे कुछ ना पहुंचे क्योंकि यह समय उनके लिए काफी मुश्किल है।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘जैसे सब सुशांत की मौत से दुखी है। वैसे ही उन्हें उनके जाने का सदमा उन्हें भी लगा है।’ उन्होंने मीडिया से निवेदन किया है कि ‘वह उन्हें कुछ प्राइवेसी दें और सुशांत के जाने का शोक मनाने दें।’ बता दें सुशांत और महेश ( Sushant Mahesh ) शो ‘पवित्र रिश्ता’ ( Pavitra Rishta ) में एक साथ थे। शो के खत्म होने के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती रही और लंबे समय के बाद वह भाई के रिश्तें में बदल गई।