scriptSushant की मौत पर दोस्त Mahesh Shetty का बयान आया सामने, कहा- ‘डिप्रेशन की दवा लेना छोड़ दिया था’ | Actor Sushant Singh Rajput Friend Mahesh Shetty Speak About His Death | Patrika News
बॉलीवुड

Sushant की मौत पर दोस्त Mahesh Shetty का बयान आया सामने, कहा- ‘डिप्रेशन की दवा लेना छोड़ दिया था’

सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की मौत पर दोस्त महेश शेट्टी ( Mahesh Shetty ) का बयान आया सामने
बोले कुछ दिनों से नहीं ले रहे थे डिप्रेशन ( Depression Medicine ) की दवा

Jun 16, 2020 / 04:22 pm

Shweta Dhobhal

Sushant Singh Rajput Friend Mahesh Shetty Statement

Sushant Singh Rajput Friend Mahesh Shetty Statement

नई दिल्ली। बॉलीवुड के उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) ने रविवार दोपहर फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। सोमवार को उनका मुंबई के विले पार्ले ( Mumbai vile parle ) स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार ( Last Rites ) किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने इंडस्ट्री उनके दोस्त ही आए थे। सुशांत का यूं चले जाना सबके लिए एक सवाल बना हुआ है। पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच ( police investigation ) में जुट गई हैं। बताया जा रहा है कि सुसाइड ( Suicide ) करने से पहले सुशांत ने दो लोगों को फोन मिलाया था। जिसमें से एक थी उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ( Rhea chakraborty ) और उनके सबसे करीबी दोस्त महेश शेट्टी ( Mahesh Shetty )। दोनों ही उनका फोन नहीं उठा पाए। इस पूरे मामले पर अब सुशांत के दोस्त का महेश का बयान सामने आया है।

महेश ने बताया कि सुशांत ( Sushanst like Brother ) उनके भाई की तरह थी। उनकी मौत की वजह से वह पूरी तरह से सदमे हैं। उन्होंने बताया कि ‘सुशांत काफी समय से डिप्रेशन ( Sushant Depression ) से जूझ रहे थे। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही दवाओं को लेना बंद ( Medicine ) कर दिया था। उन्होंने कहा कि ‘जब उन्होंने इस बारें में सुशांत से पूछा कि तुमने दवा लेना बंद क्यों कर दिया था तो जवाब में सुशांत ने कहा कि उन्हें अब और गोलियों की जरूरत नहीं है और ना ही इसके बारें में ज्यादा चिंता करने की बात नहीं है।’

महेश शेट्टी ( Mahesh Shetty Instagram ) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि ‘वह सुशांत की मौत को लेकर उनसे कुछ ना पहुंचे क्योंकि यह समय उनके लिए काफी मुश्किल है।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘जैसे सब सुशांत की मौत से दुखी है। वैसे ही उन्हें उनके जाने का सदमा उन्हें भी लगा है।’ उन्होंने मीडिया से निवेदन किया है कि ‘वह उन्हें कुछ प्राइवेसी दें और सुशांत के जाने का शोक मनाने दें।’ बता दें सुशांत और महेश ( Sushant Mahesh ) शो ‘पवित्र रिश्ता’ ( Pavitra Rishta ) में एक साथ थे। शो के खत्म होने के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती रही और लंबे समय के बाद वह भाई के रिश्तें में बदल गई।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sushant की मौत पर दोस्त Mahesh Shetty का बयान आया सामने, कहा- ‘डिप्रेशन की दवा लेना छोड़ दिया था’

ट्रेंडिंग वीडियो