सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर उनके कॉलेज के दिनों की है जब उन्होंने इंजीनियरिंग के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर स्पोर्टस ( Bought a sports bike ) बाइक खरीदी थी। यह बाइक होंडा स्पोर्टस ( Honda Sports ) की है। खास बात यह है कि यह बाइक उन्होंने अपनी कमाई से खरीदी थी। बाइक पर बैठे सुशांत ने यह तस्वीर 2016 में अपने फेसबुक अंकाउट ( Sushant facebook account ) पर शेयर की थी। येलो कलर की बाइक पर बैठे सुशांत कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए देख रहे हैं। उनकी यह तस्वीर उनके फैंस के बीच खूब वायरल हो रही है।
बता दें सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई ( Sushant commit suicide ) स्थित घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। 15 जून को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार ( Last rites in Mumbai ) किया गया जहां श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor), राजकुमार राव ( Rajkumar Rao ), कृति सेनन ( Kirti Sanon ) सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पहुंचे थे। वह आखिरी बार फिल्म ‘छिछोरे’ ( chichore ) में नजर आए थे। यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी।