सुनने में आया था की सनी देओल को निर्माता जयंती लाला गाडा की साउथ फिल्म सिंघम 3 काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में साउथ के एक्टर सूरिया ने लीड रोल निभाया था। इससे पहले वाले दो पार्टस में भी सूरिया ही साउथ के सिंघम बने थे। और अब सनी देओल भी सिंघम बनाने की इच्छा रखते हैं।
खबर तो ये भी आई थी की इस फिल्म को करने की इच्छा रखने से पहले उन्होंने अजय देवगन से कॅाल पर बात की। उन्होंने अजय को बोला की वो इस फिल्म को कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने देवगन से सिंघम नाम का कहीं भी प्रयोग ना करने को कहा। अजय ने भी उनकी सारी बातें मान ली।
अगर काम की बात करें तो इन दिनों अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म बादशाहो को प्रमोशन्स में व्यस्त हैं। बादशाहो 1 सितंबर को रिलीज होगी। निर्देशन मिलन लूथरिया की ये फिल्म भारत में आपातकाल की घोषणा के वक्त पर आधारित कहानी है।
साथ ही सनी देओल की फिल्म पोस्टर बॅायज भी 8 सितंबर को रिलीज होने वाली है।