कोरोनावायरस में लोगों की मदद करने के लिए आगे आए सोनू सूद ( Sony Sood ) लगातार प्रवासी मजदूरों की मदद करने में जुटे हुए हैं। इस बुरे वक्त में लोगों की सहायता कर उन्होंने कई लोगों के सामने प्रेरणा बने है। सोशल मीडिया पर सोनू की दिल जीत लेने वाली तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। वहीं हाल ही में देश की हालत को लेकर उनके द्वारा लिखा गया एक ट्वीट भी खूब वायरल हो रहा है। सोनू ने ट्वीट ( Sonu Sood ) में लिखा- ‘था गुरूर तुझे लम्बा होने पे ए सड़क। गरीब के हौंसले ने तुझे पैदल ही नाप दिया। उनके इन चंद शब्दों ने कई लोगों की आंखों को नम कर दिया।’ कई किलोमीटर की दूरी पैदल तय करने का दर्द इस वक्त प्रवासी मजदूरों के कदम ही समझ सकते हैं। जो मन में घर पहुंचने की चाह लेकर बिना खाए-पिए ना जाने कब से बस चले जा रहे हैं।
देश में प्रवासी मजदूरों की हालत देख बेशक सरकार ने उन्हें घर भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है। लेकिन उनकी हालत देख सरकार की यह योजना विफल होती नज़र आ रही है। बता दें सोनू सूद ने 11 मई से मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था कराई। जिसके चलते उन्होंने सभी मजदूरों को सरकार की इजाजत से उन्हें उनके घर पहुंचा दिया है। सोनू द्वारा उठाए गए इस बेहतरीन कदम की सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हो रही है। साथ ही उन्हें असली हीरो के नाम से भी पुकरा जा रहा है।