
Sonu Sood Will Promote Cold Drink
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के बीच लॉकडाउन ( Lockdown ) में फंसे प्रवासी मजदूरों ( Migrant Workers ) की मदद करने सोनू सूद ( Sonu Sood ) गरीबों के लिए मसीहा तो कई लोगों के लिए प्रेरणा बने हैं। वैसे हमेशा सोनू सूद फिल्मों में विलेन ( Played Viilan Role ) का किरदार ही निभाते हुए नज़र आते थे। लेकिन असली हीरो कौन होता है। वह उन्होंने कुछ ही दिनों में सबको बता दिया। सोनू फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों को मात देकर आगे आ चुके हैं। इन दिनों सोशल मीडिया हो या फिर अखबार की सुर्खियां हर जगह बस सोनू ही छाए हुए हैं। लेकिन अब जल्द ही आपको सोनू बॉलीवुड के भाईजान यानी की सलमान खान ( Salman Khan ) को रिप्लेस करते हुए भी दिखाई देंगे।
View this post on InstagramAaj kal salam-namaste karne main hi swag hai @pepsiindia #harghoontmeinswag #swagsesolo
A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on
खबरों की मानें तो शीतल पेय ( Cold Drink Company ) बनाने वाली कंपनी के ब्रांड अंबेसडर ( Brand Ambassador ) सलमान खान हैं। लेकिन अब कंपनी ने सोनू सूद को कैंपेन ब्रांड अंबेसडर ( Sonu Sood campione brand ambassador) चुना लिया है। सलमान खान और सोनू फिल्म 'दबंग' ( Dabangg ) में साथ काम कर चुके हैं। वैसे बता दें सोनू सूद की अपने ब्रांड को मजबूत करने की इस कोशिश का पुरस्कार उन्हें मिला है। एक मोटी एंडोर्समेंट डील ( Endorsement deal ) के तौर पर। अभी तक ये डील सिर्फ एक बार के लिए की गई बताई जा रही हैं लेकिन कंपनी ने इस कारोबारी रिश्ते को आगे ले जाने से भी इंकार नहीं किया। सलमान खान, टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) और दिशा पटानी ( Disha Patani ) के बाद वह चौथे कलाकार हैं जिन्हें इस कोल्ड ड्रिंक कंपनी ने इस सीजन में अपने साथ जोड़ा है।
प्रवासी मजदूरों ( Sonu Migrant Workers Helping ) की मदद कर रहे सोनू सूद ने कुछ समय पहले सोनू सूद ने मजदूरों की सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर ( Helpline Number ) भी जारी किया है। जो कि एक टोल फ्री ( Toll Free Number ) है। इस पूरे ही कार्य में उनका परिवार उनकी मदद कर रहा है। सोनू ने एक इंटरव्यू ( Sonu Interview ) के दौरान बताया था कि जब से भी टोल फ्री नंबर पर कोई कॉल आता है। उनकी पत्नी तुरंत पेपर पर पूरी डिटेल्स लिख लेती है। उनका बेटा एक लिस्ट बनाता है। जिसमें वह लिखता है कि कौन सा व्यक्ति या परिवार किस बस में जाएगा।
Published on:
05 Jun 2020 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
