शख्स का मैसेज पढ़कर सोनू सूद ने पूरे हीरो स्टाइल में इस शख्स जवाब ( Sonu Sood replied) देते हुए कहा कि , ‘चिंता मत कर मेरे भाई। ईद आप अपने चाचू के साथ ही मनाएंगे, उन्हें बोलना काफी ईदी लेते आएं।’ यह जवाब पढ़ लोगों ने इस अंदाज के दीवाने ( peolple liked to his way ) होते जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह शानदार जवाब देने वाला स्टाइल लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यहीं नहीं सोनू ने टोल फ्री नंबर ( Sonu sood launched toll free number ) और व्हाट्सऐप नंबर ( Sood Sood Whatsapp number for helping ) भी जारी किया था जिस पर लोग बेहद आसानी से संपर्क कर सकते थे। सोनू सूद ने लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए खाना ( Sonu feed people ), बस और ट्रेन ( Arranged bus and train ) की व्यवस्था की थी। यह अभियान उन्होंने प्रवासी मजदूरों ( Sonu Sood Helping Migrant Workers ) की मदद के लिए चलाया है।
आपको बता दें सोनू सूद जल्द ही अब वो किताब ( Sonu Sood is going to write a book ) लिखने जा रहे हैं जो कि इस साल के अंत तक पब्लिश ( Will be published later this year ) भी हो जाएगी। यह किताब उनकी कोरोवानावयरस काल ( Coronavirus) और लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों ( Migrant Workers stuck in lockdown ) पर आधारित होगी। साथ ही जिसमें वह बताएंगे कि कैसे उन्होंने लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए मदद ( How to help migrant laborers ) करने का फैसला। वैसे बता दें इस मुश्किल समय में सोनू सूद मजदूरों के लिए ही मसीहा नहीं बने बल्कि उन्होंने कई मेडिकल वर्कर्स ( Sonu Helping Medical Workers ) की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए उनके लिए अपने होटल्स को क्वारंटाइन सेंटर में तबदील कर दिया था। लॉकडाउन के बीच उन्होंने 45 हज़ार लोगों को रोज़ाना खाना ( Sonu Feed 45 Thousand people ) भी खिलाया। यही वजह है कि चारों ओर सोनू सूद की प्रशंसा हो रही है।