यही नहीं वह लगातार मुंबई पुलिस ( Sonu helping mumbai police ) की मदद के भी आगे आ रहे हैं। हाल में ही सुरक्षा के चलते सोनू ने मुंबई पुलिस को 25 हज़ार फेस शील्ड्स दान ( Donate Face shields for mumbai police ) की हैं। जिसके बाद से उन्होंने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है। मुंबई पुलिस की मदद करने पर महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ( Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh ) ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने सोनू के लिए आभार व्यक्त किया। अनिल देशमुख सोनू संग ( Anil Deshmukh shared pictrue with sonu sood ) एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि “वह सोनू सूद जी का शुक्रिया अदा करते हैं। जिन्होंने हमारे पुलिस कर्मियों के लिए 25 हज़ार फेस शील्ड्स देने का पुनीत कार्य किया है।”
जैसा कि हम सब जानते हैं कि सोनू सूद सोशल मीडिया ( Sonu sood active on social media ) पर खूब एक्टिव रहते हैं। सोनू ने गृहमंत्री के ट्वीट ( Sonu sood replied Anil Deshmukh tweet ) का तुंरत रिप्लाई करते हुए कहा-“आपके विनम्र शब्दों से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरे पुलिस के भाई-बहन असली हीरो हैं और उनके प्रशंसनीय काम के बदले कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं। जय हिंद।” बताते चलें कि जल्द ही सोनू सूद अपनी एक किताब ( Sonu Sood is going to write a book ) लिखने जा रहे हैं। सोनू ने फैसला लिया है कि उनकी आत्मा में बस चुकी कहानियों और अनुभवों को ( Stories and experiences he will record in the book ) वह किताब में दर्ज करेंगे। उन्होंने अभी तक किताब का नाम तो नहीं बताया है। लेकिन वह उस इस किताब लिखने ( Sonu sood excited for his book ) के लिए काफी उत्साहित हैं।