सिद्धार्थ ने साइना के खिलाफ यह टिप्पणी उनके उस ट्वीट को लेकर की, जो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’ के मुद्दे को लेकर किया था। सिद्धार्थ के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया में कई लोगों ने नाराजगी जताई। लेकिन अब सिद्धार्थ ने साइना से ट्वीट करके मांफी मांग ली हैं।
यह भी पढ़े- Lata Mangeshkar ने सबके सामने कर दिया था Mohammed Rafi के सभी गाने को इंकार, जाने क्या थी वजह आपको बता दे की राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्विटर से मांग की थी कि बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के खिलाफ ‘भद्दा और अनुचित’ ट्वीट करने के लिए अभिनेता सिद्धार्थ के अकाउंट को ब्लॉक किया जाए। साइना नेहवाल के पिता हरवीर सिंह नेहवाल ने भी सिद्धार्थ के ट्वीट पर नाराजगी जताई। साइना नेहवाल के पिता ने सिद्धार्थ को साइना से मांफी मागने की अपील की थी।