अब एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके साथ उनकी फीमेल फैन दिखाई दे रही है। फीमेल फैन उनसे मिलने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रही है। वो एक्टर से मिलती है और सेल्फी भी लेती है और इसके बाद जो हुआ उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल में फीमेल फैन शाहिद कपूर के साथ सेल्फी लेने के बाद पैर छूते नजर आ रही हैं, जिसे देख लोगों का गुस्सा फूटा है। लोग वीडियो को देखकर गुस्सा उतार रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘पैर छूने की क्या जरूरत है… फेवरेट एक्टर है वह भगवान नहीं। प्यार और इज्जत दिखाने के और भी तरीके हैं..!!’
वहीं, एक अन्य लिखते हैं, ‘छूना है तो अपने माता-पिता के पैर छूओ। इन स्टार्स के नहीं, बेवजह इन्हें इतना सिर पर चढ़ाने की जरूरत नहीं है।
दरअसल में फीमेल फैन शाहिद कपूर के साथ सेल्फी लेने के बाद पैर छूते नजर आ रही हैं, जिसे देख लोगों का गुस्सा फूटा है। लोग वीडियो को देखकर गुस्सा उतार रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘पैर छूने की क्या जरूरत है… फेवरेट एक्टर है वह भगवान नहीं। प्यार और इज्जत दिखाने के और भी तरीके हैं..!!’
यह भी पढ़ें
Pregnant हैं Katrina Kaif !
दूसरे ने लिखा है, ‘ऐसे बिहेव कर रही है जैसे शाहिद कपूर भगवान हो।’वहीं, एक अन्य लिखते हैं, ‘छूना है तो अपने माता-पिता के पैर छूओ। इन स्टार्स के नहीं, बेवजह इन्हें इतना सिर पर चढ़ाने की जरूरत नहीं है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद जल्दी ही ब्लडी डैडी में नजर आने वाले हैं। ब्लडी डैडी एक डायरेक्ट-टू-स्ट्रीमिंग फिल्म है, जिसका प्रीमियर 9 जून को जियो सिनेमा पर होगा।
‘ब्लडी डैडी’ को साल 2011 में आई फ्रेंच फिल्म ‘निट ब्लैंच’ (स्लीपलेस नाइट) का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। इसके निर्देशक टाइगर जिंदा है, सुल्तान और भारत जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अली अब्बास जफर हैं।
‘ब्लडी डैडी’ को साल 2011 में आई फ्रेंच फिल्म ‘निट ब्लैंच’ (स्लीपलेस नाइट) का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। इसके निर्देशक टाइगर जिंदा है, सुल्तान और भारत जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अली अब्बास जफर हैं।
यह भी पढ़ें