Actor Salman Khan Shared His Rakhsha Bandhan Celebration Video
नई दिल्ली। देशभर में रक्षाबंधन ( Rakhsha Bandhan 2020 ration ) का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) की वजह से थोड़ा बहुत असर देखने को मिला लेकिन लोगों ने पूरी सुरक्षा के साथ राखी को स्पेशल ढंग से मनाया। बॉलीवुड में रक्षा बंधन की रौनक दिखाई दी। सेलेब्स ने सोशल मीडिया ( Bollywood celebs shared pics on social media ) पर कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करते हुए राखी सेलिब्रेशन अपने फैंस संग भी शेयर किया है। इस बीच अभिनेता सलमान खान ( Salman Khan ) ने अपने परिवार संग राखी का त्योहार मनाया। इसकी एक झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें खान खानदान की कई पीढ़ियां एक ही फ्रेम ( generations appeared in the same frame ) में दिखाई दे रही हैं।
View this post on InstagramHappy Raksha Bandhan - Yeh bandhan to pyar ka bandhan hai, Janmon ka sangam hai...
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
अभिनेता सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम ( Salman Khan Instagram ) पर जो वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में सलमान, अरबाज़ खान ( Arbaaz Khan ), सोहेल खान ( Sohail Khan ), निर्वान खान ( Nirvaan Khan ), आयुष शर्मा ( Aayush Sharma ) सभी राखी बांधवते हुए नज़र आ रहे हैं। इस साल अर्पिता खान ( Arpita Khan ) की बेटी आयत (Ayat ) ने भी राखी का त्योहार मनाया। वीडियो में परिवार के कई और सदस्य दिखाई दिए। वीडियो को शेयर करते हुए तस्वीर सलमान ने कैप्शन में लिखा है-"हैप्पी रक्षा बंधन! यह बंधन तो प्यार का बंधन है। जन्मों का संगम है।" सलमान का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
बता दें आर्पिता और अलवीरा ( Arpita Alvira Khan Salman's sister ) सलमान खान की बहने हैं। लॉकडाउन के बीच सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी ( Salman khan active in social media during lockdown ) एक्टिव हो गए थे। वह अपने पनवेल फार्म हाउस ( Salman Panvel farm house ) में ही वक्त बीता रहे थे। जहां उन्होंने शूटिंग से लेकर किसानी तक की। सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही उनकी 'राधे : योर मोस्ट वान्टेड भाई' ( Radhe: Your most wanted bhai ) दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में आपको सलमान के अलावा बॉलीवुड के एक्शन मैन टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ), रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda ), और दिशा पाटनी ( Disha Patani ) देखने को मिलने वाले हैं। वैसे तो यह फिल्म ईद पर रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के चलते फिल्म की रिलीज़ को कैंसिल करना पड़ा।
Published on:
04 Aug 2020 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
