अभिनेता सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम ( Salman Khan Instagram ) पर जो वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में सलमान, अरबाज़ खान ( Arbaaz Khan ), सोहेल खान ( Sohail Khan ), निर्वान खान ( Nirvaan Khan ), आयुष शर्मा ( Aayush Sharma ) सभी राखी बांधवते हुए नज़र आ रहे हैं। इस साल अर्पिता खान ( Arpita Khan ) की बेटी आयत (Ayat ) ने भी राखी का त्योहार मनाया। वीडियो में परिवार के कई और सदस्य दिखाई दिए। वीडियो को शेयर करते हुए तस्वीर सलमान ने कैप्शन में लिखा है-“हैप्पी रक्षा बंधन! यह बंधन तो प्यार का बंधन है। जन्मों का संगम है।” सलमान का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
बता दें आर्पिता और अलवीरा ( Arpita Alvira Khan Salman’s sister ) सलमान खान की बहने हैं। लॉकडाउन के बीच सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी ( Salman khan active in social media during lockdown ) एक्टिव हो गए थे। वह अपने पनवेल फार्म हाउस ( Salman Panvel farm house ) में ही वक्त बीता रहे थे। जहां उन्होंने शूटिंग से लेकर किसानी तक की। सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही उनकी ‘राधे : योर मोस्ट वान्टेड भाई’ ( Radhe: Your most wanted bhai ) दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में आपको सलमान के अलावा बॉलीवुड के एक्शन मैन टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ), रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda ), और दिशा पाटनी ( Disha Patani ) देखने को मिलने वाले हैं। वैसे तो यह फिल्म ईद पर रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के चलते फिल्म की रिलीज़ को कैंसिल करना पड़ा।