3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्रेशन और नशे की लत ने तबाह कर दिया था Ronit Roy का करियर, एक्टर ने बंया किया अपना दर्द

रोनित रॉय (Ronit Roy) बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं की लिस्ट में से एक हैं. एक इंटरव्यू में रोनित रॉय (Ronit Roy) ने बताई अपनी स्ट्रगल की कहानी

2 min read
Google source verification
Ronit Roy has made shocking revelations

Ronit Roy has made shocking revelations

नई दिल्ली। बॉलीवुड में संघर्ष की कहानी कोई नई बात नहीं है, संघर्ष के रास्ते से ही चलकर बड़े-बड़े सितारों ने बॉलीवुड में खास मुकाम हासिल किया है। ऐसा ही एक नाम है अभिनेता रोनित रॉय का, रोनित के लिए भी बॉलीवुड का सफर आसान नहीं रहा है। रोनित रॉय (Ronit Roy) ने अपने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के स्ट्रगल की स्टोरी बताई, जिसे जान कर हर कोई हैरान रह जायेगा। रोनित ने जो कहानी बताई उसके मुताबिक ये बात उस दौर की है जब उनके पास कोई काम नहीं था, जिसकी वजह से वे डिप्रेशन (Depression) में आ गए थे। उन्होंने बताया कि उस संकट के दौर में तकलीफ को भुलाने के लिए उन्होंने नशे का दामन थाम लिया था, जो मुसीबतों को बढ़ाने वाला साबित हुआ था। उन्होंने बताया कि वो इससे कैसे उबर कर बाहर निकले।

View this post on Instagram

Tumhe meri kasam

A post shared by Ronit Bose Roy (@ronitboseroy) on

बॉलीवुड के बेहतरीन अदाकारों में रोनित रॉय का नाम भी आता है। रोनित के नाम कई सफल फिल्में और टीवी सीरियल्स आते हैं, उनकी सफल फिल्मों की लिस्ट में कई नाम हैं, बावजूद इसके एक समय ऐसा भी आया जब वो डिप्रेशन और नशे की गिरफ्त में आ गये। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रोनित रॉय ने जो बातें बताईं वो किसी को भी हैरान कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि, 'एक वक्त ऐसा भी आया जब मैं डिप्रेशन में आकर शराब पीने लगा था।' आपको बतादें 1992 का ये वो दौर था जब उनकी फिल्म ‘जान तेरे नाम’ रिलीज हुई थी। फिल्म खूब चली, और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। पर इसके बाद भी उन्हें कोई काम नहीं मिला था।

अपने इंटरव्यू में रोनित ने बताया कि, 'मैं इतना परेशान हो गया था कि मेरे सामने जो ऑफर आता था बिना सोचे-समझे ले लेता था, जिसका नतीजा यह हुआ कि कई फिल्में बनी नहीं और जो बनीं वो चली नहीं, मैं डिप्रेशन में आकर थोड़ी शराब पीने लगा।' लेकिन भटकने के बाद रोनित डिप्रेशन और नशे की लत से बाहर निकले जिसकी हर कोई तारीफ करता है।

उन्होंने बताया कि, 'बीते कुछ समय से मैने अपने आप में काफी बदलाव किया है, पहले मैं स्टार बनने के चक्कर में था लेकिन अब मैं समझ चुका हूँ, मुझे स्टार से पहले एक अच्छा एक्टर बनने पर ध्यान देने की जरूरत है।' रोनित रॉय को राजेश खन्ना की फैन फॉलोइंग हमेशा से प्रभावित करती रही है, और वह देखकर वे बहुत इंस्पायर हुए थे।