चार्मिंग स्माइल वाले आर.माधवन ( Madhavan Afraid of dark colors ) अपने सांवले रंग की वजह से अक्सर डरते रहते थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि ‘उन्हें हमेशा ऐसा लगता था कि उनके सांवले रंग की वजह से उनकी कभी शादी नहीं होगी। इसलिए वह सोचते थे कि जब कभी किसी लड़की का कोई भी ऑफर आया तो वह झट से हां कर देंगे।’ वहीं माधवन एक तमिल परिवार से ताल्लुक ( Belong To Tamil Family ) रखते हैं। जहां पर पढ़ाई को लेकर खास ध्यान दिया जाता है। लेकिन एक बार वह 8वीं कक्षा में फेल ( Madhavan Wa Fail In 8th Class ) हो गए थे। पढ़ाई में कमजोर होने के लिए कार उन्होंने बेहद ही मुश्किल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी होने के बाद वह कम्यूनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग ( Communication and Public Speaking ) की क्लासेस लेने लगे। इसी दौरान उनकी मुलाकात सरिता से हुई।
क्लासेस के बाद सरिता को एयरहोस्टेस ( Madhavan’s Wife Sarita ) की जॉब मिल गई तो वो एक दिन माधवन को शुक्रिया कहने पहुंचीं। सरिता ने उनसे डिनर के लिए कहा और इस तरह से दोनों की दोस्ती हुई। एक इंटरव्यू में माधवन ने बताया था कि ‘जब सरिता ने उनसे डिनर डेट पर चलने के लिए कहा तो उन्होंने बिना सोचे समझे हां बोल दिया था।’ समय के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती रही। लंबे समय तक डेट करने के बाद माधवन और सरिता शादी ( R.Madhavan and Sarita got married ) के बंधन में बंध गए। दोनों का एक बेटा वेदांत ( R.Madhavan Son Vedant ) है।
फिल्मी सफर के बारें में बात करें तो आर.माधवन ( R.Madhavan Film Journey ) ने टीवी से काम करते हुए अपना फिल्मी सफर तय किया। उन्हें 2011 में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ का ऑफऱ हाथ लगा। यह निर्देशक गौतम मेनन ( Director Gautam Menon ) की फिल्म थी। जिसमें उन्होंने माधवन को मैडी ( Maddy ) के किरदार के लिए साइन किया था। फिल्म में वह लीड रोल में दिया मिर्जा ( Diya Mirza ) और सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) संग नज़र आए। फिल्म में लवर बॉय ( Played Lover Boy Role ) की भूमिका से उन्होंने सबको अपना फैन बना लिया। फिल्म में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए स्क्रीन अवॉर्ड ( Screen Award ) से नवाज़ा गया। जिसके बाद वह चमकते सितारों की लिस्ट में आ गए। माधवन ने साउथ इंडस्ट्री में भी काफी काम किया है।
बॉलीवुड में उन्हें आखिरी बार 2009 में आई निर्देशक राजकुमार हिरानी ( Rajkumar Hirani ) की फिल्म थ्री इडियट्स ( 3 Idiots ) में देखा गया था। जिसमें वह अभिनेता आमिर खान ( Aamir Khan ), करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) और शरमन जोशी ( Sharman Joshi ) संग मुख्य भूमिका में नज़र आए थे। कॉलेज लाइफ और दोस्ती पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की साथ ही कई तरह के नए रिकॉर्ड भी कायम किए।