दरअसल, अपने ट्वीट में प्रकाश राज ने उमर खालिद को सुप्रीम कोर्ट का सप्रीन हीरो बताया है। हैशटैग जस्ट आस्किंग के जरिए अपनी बात रखने वाले प्रकाश राज ने ट्वीट कर उमर खालिद का एर वीडियो शेयर किया है और साथ ही कैप्शन में लिखा ‘हमारे समय का सुप्रीम हीरो. मुझे गर्व है कि मैं इन्हें जानता हूं’। साथ ही उन्होंने हमेशा की तरह अपने कैप्शन के साथ ‘फ्री उमर खालिद’, ‘फ्री ऑल पॉलिटिकल प्रिजनर्स’ और ‘जस्ट आस्किंग’ हैशटैग का इस्तेमाल किया है. प्रकाश राज के इस ट्वीट के बाद जहां कुछ लोग उनके पक्ष में कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं कुछ उनकी जमकर खरी-खोटी भी सुना रहे हैं।
उमर खालिद की इस वीडियो को एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। इस वीडियो के साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा ‘हम इस बच्चे को क्या बताने जा रहे हैं कि उसके मामू को क्यों कैद किया जा रहा है? कि उसका मामू एक अच्छा इंसान है जो असहाय के लिए लड़ता है? कि वह बेहतर जीवन के लिए अमेरिका जा सकता था लेकिन उसने रहने का फैसला किया क्योंकि वह कम भाग्यशाली को पीछे नहीं छोड़ सका?’। इसी वीडियो को प्रकाश राज ने रीट्वीट किया है, जिसके बाद यूजर्स उनकी क्लास लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
‘मैं पागल दिखती हूं जो करवा चौथ का व्रत रखूंगी’, Naseeruddin Shah की पत्नी Ratna Pathak ने क्यों कही ये बात?
उमर खालिद की इस वीडियो को एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। इस वीडियो के साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा ‘हम इस बच्चे को क्या बताने जा रहे हैं कि उसके मामू को क्यों कैद किया जा रहा है? कि उसका मामू एक अच्छा इंसान है जो असहाय के लिए लड़ता है? कि वह बेहतर जीवन के लिए अमेरिका जा सकता था लेकिन उसने रहने का फैसला किया क्योंकि वह कम भाग्यशाली को पीछे नहीं छोड़ सका?’। इसी वीडियो को प्रकाश राज ने रीट्वीट किया है, जिसके बाद यूजर्स उनकी क्लास लगा रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि ‘आपने हमेशा देशद्रोही का समर्थन किया है। सोचा पिछले चुनाव में जमानत गंवाने के बाद सीख जाओगे। लोगों ने आपको आपकी जगह दिखाई। फिर भी आप सीख नहीं रहे हैं!’। वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘आप अपनी फिल्मी दुनिया से बाहर आ जाओ मिस्टर राज, जिसने “भारत विरोधी” नारे लगाए। भड़काऊ भाषण देकर युवाओं के मन में प्रशासन के खिलाफ नफरत भरी आप उसी का समर्थन कर रहे हैं. अपना जस्टमास्किंग ड्रामा बंद करो, यह ज्यादातर फिल्मों में ही काम करता है’।
यह भी पढ़ें