आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने हाल ही में एक वेबसाइड को इंटरव्यू में बताया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) संग शादी से पहले और शादी के बाद भी उनके झगड़े होते ( Used to fight even after marriage) रहे। यहां तक की जब वह प्रेग्नेंट भी थी तब भी वह चेकअप ( Aaliya to go to the doctor alone ) के लिए खुद ही ड्राइव करके डॉक्टर के पास जाया करती थीं। आलिया ने बताया कि उनके डॉक्टर्स उन्हें हमेशा कहते थे कि वह एक पागल महिला हैं जो खुद अकेले डिलीवरी के लिए आती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जब उनका लेबर पेन ( Aaliya labour pain ) शुरू हुआ तो उस वक्त नवाज व उनके माता-पिता वहीं मौजूद थे। लेकिन उस समय भी नवाजुद्दीन ( Nawazuddin talked to his girlfriend ) उनके साथ नहीं थे। वह उस वक्त भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बात किया करते थे और वह बात यह जानती थीं।
आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “शमास ने उन्होंने फोन के बिल ( Shamas Nawab Siddiqui sent phone bill ) दिए थे। वह करीब 3-4 से लड़कियों से बात ( Nawazuddin talk with girls ) कर रहे थे। आलिया उनके साथ छह साल रही और जब उनकी पहली डिलीवरी थी, तब भी नवाज के मन में कोई भावनाएं ( Even after having a child Nawaz did not have feelings ) नहीं आईं। ये छोटे-छोटे कारण हैं, जिनकी वजह से अब आलिया उनसे अलग ( Aaliya want to seprate with Nawazuddin Siddiqui ) होना चाहती हैं। आलिया ने बताया कि यह सब बातें अक्सर नवाज के भाई ही उन्हें बताया करते थे। जिसके बाद दोनों के बीच खूब लड़ाई हुआ करती थी।