कार्तिक आर्यन की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर अब जमकर सुर्खियां बटोर रही है। वहीं इससे पहले कार्तिक आर्यन ने ‘प्यार का पंचनामा’ वाले अंदाज़ में पांच मिनट लम्बा मोनोलॉग तैयार किया था। इस वीडियो में एक्टर ने सभी से अपील की थी कि घर पर रहें। ये हमारे लिए ही उठाया गया कदम है। कार्तिक का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था। यहां तक कि खुद पीएम मोदी ने उनका वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया था।
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन के अलावा बाकी के स्टार्स भी अपनी वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वहीं बात करें कोरोना वायरस की तो देशभर में इससे सक्रंमित के मरीजों 562 तक पहुंच चुकी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात पूरे देश में 21 दिन तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की।