अभिनतेा जगदीप को सुपुर्द-एक-खाक करने से पहले उनके पोते नवाजे मीजान जाफरी ( Jadgeep GrandSon Mizaan Jaffery ) का इंतजार किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि नवाजे मीजान जाफरी जावेद जाफरी ( Javed Jaffery Son Mizaan ) के बेटे हैं। जानकारी के अनुसार मीजान अपने घर से दूर अपने फर्महाउस ( Mizaan was living in the farmhouse ) पर मौजूद थे। दादा की अंतिम विदाई ( Waiting For Mizaan ) के लिए सभी उनका इंतजार कर रहे हैं।
अभिनेता जगदीप के पार्थिव शरीर ( Actor Jagdeep death body ) को सुबह बांद्रा स्थित ( Bandra House ) उनके घर से ले जाया गया। इस दौरान सोशल मीडिया ( Pics viral on social media ) कुछ तस्वीरें भी सामने आईं। जिसमें जावेद जाफरी और उनकी पत्नी को अंतिम संस्कार ( Javed Jaffery With wife ) की तैयारी करते हुए देखा गयाष को देख गया। वह अपने पिता को अंतिम यात्रा पर ले जाते हुए नज़र आए। जगदीप को अंतिम विदाई देने कॉमेडियन जॉनी लिवर ( Johnny Lever ) भी पहुंचे। आपको बता दें जगदीप का असली नाम सैद इश्तियाक जाफरी ( Syed Ishtiaq Jaffery ) था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 400 फिल्मों में काम किया है। शोले में उनका किरदार सूरमा भोपाली को खूब लोकप्रियता हासिल हुई। 2012 में जगदीप आखिरी फिल्म गली गली चोर में दिखाई दिए थे।