बॉलीवुड

Dharmendra ने फॉर्महाउस पर काम कर रहे लोगों संग की खूब मस्ती, बोले- ‘कोई छोटा बड़ा नहीं होता’

सुपरस्टार धर्मेंद्र ( Dharmendra ) ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया लेटेस्ट वीडियो
वीडियो में फॉर्महाउस पर काम कर रहे लोगों संग मस्ती करते हुए दिखाई दिए अभिनेता
वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने कहा-‘कोई बड़ा-छोटा नहीं होता’

Feb 26, 2021 / 10:43 am

Shweta Dhobhal

Actor Dharmendra Shared Latest Video With Workers

नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ( Dharmendra ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन कोई ना पोस्ट अपने फैंस संग शेयर करते ही रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह अपने फॉर्म हाउस पर दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके साथ कुछ लोग भी हैं। जो काफी मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Shahid Kapoor के जन्मदिन पर Kareena Kapoor ने कुछ अंदाज में किया एक्स बॉयफ्रेंड को विश !

https://twitter.com/aapkadharam/status/1364915137325326336?ref_src=twsrc%5Etfw

धर्मेंद्र ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो में धर्मेंद्र कुर्सी पर बैठे हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं उनके आस-पास कुछ लोग काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में धर्मेंद्र लोगों संग बात करते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा है कि ‘हम काम करते हुए इसी तरह मस्ती करते हैं। दयालु इंसान बने। इसी के आगे धर्मेंद्र लिखते हैं कि बिला मजहब ओ मिलात हो जाओ। कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा नहीं। ये दुनिया बड़ी खूबसूरत हो जाएगी दोस्तों। सभी को ढेर सारा प्यार।’

यह भी पढ़ें

वाइट ड्रेस पहने Malaika Arora ने शेयर की पुरानी फोटो, लिखा ‘रन मल्ला रन’, कैटरीना कैफ ने दिया ऐसा रिएक्शन

https://twitter.com/aapkadharam/status/1364064603827675136?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें इससे पहले धर्मेंद्र ने एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें वह काफी उदास दिखाई दिए थे। दरअसल, धर्मेंद्र के एक फैन उनके लिए एक वीडियो बनाया था। जिसे अभिनेता ने शेयर किया था। वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कहा था कि ‘सुमैला, इस बे-जा चाहत का हकदार मैं नहीं, मासूमियत है आप सबकी, हंसता हूं हंसाता हूं, मगर उदास रहता हूं। इस उम्र में कर के बे-दाखिल मुझे मेरी धरती से, दे दिया सदमा मुझे मेरे अपनों ने।’ अभिनेता का यह पोस्ट खूब वायरल हुआ था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Dharmendra ने फॉर्महाउस पर काम कर रहे लोगों संग की खूब मस्ती, बोले- ‘कोई छोटा बड़ा नहीं होता’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.