बॉलीवुड

मुस्लिम सोसाइटी में रहने वाले इस एक्टर का आरोप, लोगों ने नहीं मनाने दी दिवाली

पीएम मोदी को टैग कर किया ट्वीट

Oct 28, 2019 / 11:44 am

Sunita Adhikari

नई दिल्ली: जहां एक ओर पूरे देश में कल दीवाली की धूम थी तो कई सीरियल और फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर विश्व भानु की दिवाली काली हो गई। विश्व भानु के मुताबिक, वह मुंबई की जिस मुस्लिम सोसाइटी में रहते हैं, उनके कारण उनकी दिवाली खराब हुई। एक्टर का आरोप है कि उनके सोसाइटी के लोगों ने उन्हें दिवाली मानने से रोका। भानू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है और साथ ही पुलिस में इसकी शिकायत भी की है।
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
भानु ने ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग करते हुए पोस्ट लिखा है कि – ‘मैं मुंबई मलाड मालवानी में एक मुस्लिम सोसाइटी में रहता हूं और पिछली साल की तरह ही इस बार भी हमारे पड़ोसियों ने दिया जलाने और रंगोली बनाने को लेकर हमसे बहस की। वे हमें घर के दरवाजे के बाहर रंगोली बनाने और दिये जलाने से रोक रहे हैं। उन्होंने हमारी लाइट्स और तारों को तोड़ दिया। मुझे लाइट हटाने के लिए मजबूर किया गया।’
https://twitter.com/vishwbhanu/status/1188209291473440774?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं भानु का कहना है कि मोदी और पुलिस तो जो करेंगे वो पता चलेगा पर मेरी दिवाली तो खराब हो गई। फिलहाल मैंने पुलिस को शिकायत दे दी है और उन्होंने ही मुझे पीएम को ट्वीट करने को कहा।’ बता दें भानु अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल 26’, ‘मर्दानी’, और ‘रघु रेमो’ में काम कर चुके हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मुस्लिम सोसाइटी में रहने वाले इस एक्टर का आरोप, लोगों ने नहीं मनाने दी दिवाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.