बॉलीवुड

सोशल मीडिया पर Ayushmann Khurrana के Joker लुक ने बढ़ाई हलचल, विलेन बनने की जताई इच्छा

अभिनेता आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) ने शेयर किया अपना ‘जोकर’ ( Joker ) लुक
पोस्ट शेयर कर कैप्शन में ‘विलेन’ ( Want Play Villan Role ) बनने की इच्छा की जाहिर

Jun 06, 2020 / 03:31 pm

Shweta Dhobhal

Actor Ayushmann Khurrana Shared His Joker Look

नई दिल्ली। बॉलीवुड में तेजी से उभरते कलाकार आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) हर किरदार को अपना बना लेते हैं। हिंदी सिनेमा जगत में वह हमेशा वर्सटाइल ( Ayushmann versatile actor ) अभिनेता के रूप में पहचाने जाते हैं। उनकी खास बात यह भी है कि वह कभी भी किसी मेगास्टार या मेगा बजट मूवी का हिस्सा नहीं बने बल्कि घरेलू और समाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों से उन्होंने सफलता को गले लगाया है। अपनी इसी खास अंदाज को उन्होंने अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर ( Ayushmann latest pic ) में भी शो किया है। जिसने सोशल मीडिया ( Social Media ) पर हलचल मचा दी।

शनिवार की सुबह आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम ( Ayushmann Instagram ) पर एक तस्वीर शेयर की। इस फोटो में वह हॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फिल्म ‘जोकर’ ( Joker film character ) के किरदार में नज़र आए। जोकर के अवतार में उन्हें कलाकार स्वप्निल पवार ( Swapnil Pawar ) ने बदला है। आयुष्मान ने तस्वीर को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर कैप्शन ( Movie dialogue in caption ) में मूवी का डायलॉग भी लिखा है। जिसमें कहा गया है कि ‘क्या मैं वास्तव में एक योजना के साथ एक आदमी की तरह दिखता हूं? आप जानते हैं कि मैं क्या हूं? मैं कारों का पीछा कर रहा हूं। मुझे नहीं पता होगा कि अगर मैं इसे पकड़ लेता हूं तो मुझे क्या करना है … मैं अराजकता का एजेंट हूं।’

इस तस्वीर के साथ आयुष्मान खुराना ने अपनी एक इच्छा ( expressed his desire ) भी जाहिर की है। कैप्शन में उन्होंने उसका जिक्र भी किया है। उनकी सभी फिल्मों पर अगर आप ध्यान दें तो आप देखेंगे कि उन्होंने हमेशा एक भोले-भाले ( plays the role of a good man ) इंसान का किरदार ही निभाया है। जिसे दर्शकों ने भी खूब पसंद ( People appreciate his ) किया है। लेकिन अब वह एक निगेटिव किरदार ( play a negative character ) को निभाना चाहते हैं। वह एक ऐसी फिल्म करना चाहते हैं। जिसमें वह शुरूआत से विलेन ( Ayushmann Play Villan Role ) के किरदार में दिखाई तो दें लेकिन अंत में वह पॉजिटिव किरदार में नज़र आए। आयुष्मान का कहना है कि टयदि वह कोई निगेटिव रोल निभाते हैं तो उन्हें बेहद खुशी होगी। क्योंकि वह उनके लिए सबसे अलग होगा। लेकिन फिल्म के एंड सीन में वह पॉजिटिव नज़र आने चाहिए ताकि उनके फैंस को यह ना लगे कि वह गलत चीज़ों का सपोर्ट कर रहे हैं।’

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सोशल मीडिया पर Ayushmann Khurrana के Joker लुक ने बढ़ाई हलचल, विलेन बनने की जताई इच्छा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.