बेटे अरहान खान से अरबाज के रिश्ते कैसे हैं?
मलाइकासे तलाक लेने के बाद अरबाज (arbaaz khan son arhaan khan) भले ही अपने बेटे अरहान खान के साथ ना रह रहे हों, लेकिन समय समय पर दोनों एक दूसरे से मिलने जरूर पहुंच जाते हैं। अरबाज (Arbaaz Khan opened up about his divorce with Malaika Arora) से जब इस बारें में इंटरव्यू में पूछा गया कि तो अरबाज ने हर बार यही माना है कि वे अपने बेटे अरहान के साथ बैठकर यह बात कभी नही कर पाए की उनकी मां से तलाक क्यों हुआ। जिसका उन्हें हमेशा अफसोस रहेगा। अरबाज ने इंटरव्यू में बताया था, “कभी कभी ऐसी परिस्थियां सामने आ जाती है जिसें हम खुद समझ नही पाते। और ऐसे समय में हम बच्चे को भी समझा नहीं पाते।
View this post on Instagram#actor #arbaazkhan #arbaazkhangirlfriend #arbaazkhansubject #arbaazkhans53rdbirthday #happybirthdayarbaazkhan #malaikaarbaaz Happy Birthday Arbaaz K Arbaaz Khan Khan – Malaika Arora’s love story, The-Under shocked
अरहान भी हमारे तलाक लेने के वक्त 12 साल का था और इतनी कम उम्र में भी उसे परिस्थितियों की समझ थी। उसे पता था कि हम दोनों के बीच ऐसा क्यो हो रहा है। उसे बैठकर कभी समझाने की जरूरत नहीं पड़ी”।
अरबाज ने इंटरव्यू में बताया कि ‘अरहान अब 18 का हो जाएगा अब वो अपनी जिंदगी के खुद अंहम फैसले लेने को तैयार हो जाएगा। अरबाज ने इस बात को भी स्वीकारा था कि उन्होंने अरहान की कस्टडी के लिए लड़ाई नहीं की क्योंकि उन्हें पता था कि उस वक्त उसे अपनी मां की जरूरत थी। हालाकिं भले ही अरबाज और मलाइका के रिश्ते अच्छे ना हो लेकिन इन दोनों की फैमिलीज के बीच आज भी काफी अच्छा रिश्ता है।