दरअसल, इस ट्वीट में अनुपम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) द्वारा कोरोनावायरस की जंग से लड़ने के लिए बनाए गए सभी कदमों पर बात करते हुए उन तमाम लोगों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग जानबूझकर उन नियमों को तोड़ रहा है और सरकार को पूरी तरह से गिरा देना चाहता है। उसको कभी भी कामयाबी हासिल नहीं होगी। क्योंकि पहले से ही उनका ट्रैक रिकॉर्ड काफी खराब है। और उनकी बातों पर यकीन करना बहुत मुश्किल है। दूसरा, यदि कोई सच्चे दिल से प्रयास कर रहा होता है तो उसकी खूशबू ही अलग होती है। इस ट्वीट में अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री को भी टैग किया है।
बता दें जहां पूरा देश कोरोनावायरस से लड़ रहा है। वहीं कुछ समय पहले सरकार के आदेशानुसार कई जगहों पर शराब की दुकानें ( Reopen Liquor Shops ) खोल दी गई। लोगों को कई नियम बताए गए बावजूद इसके लोगों ने सभी नियमों को तोड़ते हुए सारी हदें पार कर दी। वायरस को नियंत्रण करना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। देश में कोरोनावायरस से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1783 तक पहुंच गया है। 53 हज़ार लोग अब भी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।