अमिताभ बच्चन ने फादर्स डे ( Amitabh Shared His Father Poem ) पर पिता की कविता को शेयर कर उन्हें याद किया। उन्होंने अपने इस खास मौके पर पिता संग दो तस्वीरें पोस्ट ( Shared photos ) की हैं। बिग बी ने ट्विटर ( Amitabh Twwet ) पर दो ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें पोस्ट की है। जिसमें एक तस्वीर खुद उनकी है और दूसरी तस्वीर उनके पिता की है। खास बात यह है कि तस्वीर में दोनों का लुक ही एक जैसा लग रहा है। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है-‘तस्वीरें उनकी धुंधली पड़ जाती हैं , यादें , सूरतें वैसी ही रह जाती हैं, पिता के स्वर्गवास पे जब शोक ग्रस्त बैठे थे हम, मित्र ने हाथ रखके कहा , क्यूँ ऐसे होते हो तुम भाग्य शाली हो , बिताए हैं 61 वर्ष तुमने उनके साथ मैंने तो जाना ही नहीं 18 वर्षों के बाद पिता का हाथ।’
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम ( Amitabh Bachchan Instagram ) पर दूसरी तस्वीर भी पोस्ट की है। जिसमें वह हूबहू पिता के जैसे बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में आप देखेंगे कि हरिवंश राय बच्चन एक कुर्सी पर बैठकर कुछ लिखते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह खुद भी पिता को कॉपी करते हुए कुर्सी पर बैठ लिखते हुए नज़र आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है-‘हमें पढ़ाओ न… रिश्तों की कोई और किताब…पढ़ी हैं पूज्य बाबूजी के चेहरे की… झुर्रियाँ हम ने…!!’ वैसे तो अक्सर अमिताभ थ्रोबैक तस्वीरें को शेयर करते ही रहते हैं। उनकी इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।