scriptFather’s Day Special: स्पेशल डे पर Amitabh Bachchan ने शेयर की पिता की तस्वीर, कविता लिख किया याद | Actor Amitabh Bachchan Shared His Father Throwback Photos | Patrika News
बॉलीवुड

Father’s Day Special: स्पेशल डे पर Amitabh Bachchan ने शेयर की पिता की तस्वीर, कविता लिख किया याद

दुनियाभर में मनाया जा रहा फादर्स डे ( Father’s Day )
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने पिता हरिवंश राय बच्चन ( Harivansh Rai Bachchan ) की तस्वीर शेयर कर किया उन्हें याद

Jun 21, 2020 / 02:29 pm

Shweta Dhobhal

Amitabh Bachchan Shared Special Post On Father's Day

Amitabh Bachchan Shared Special Post On Father’s Day

नई दिल्ली। माता-पिता के बिना एक बच्चे का जीवन पूरी तरह से अधूरा होता है लेकिन आज 24 घंटे चलने वाली जिंदगी के बीच बेहद कम समय मिल पाता है जब बच्चें अपने माता-पिता संग बैठकर अपनी दिल की बात कह सके लेकिन मदर्स डे ( Mother’s Day ) और फादर्स डे ( Father’s Day ) यह एक ऐसे खास मौके होते हैं जब बच्चें वह उन्हें स्पेशल फील ( Special Feel ) करवा सकते हैं। आज फादर्स डे ( Happy father’s day ) है। इस खास मौके पर आज सभी अपने पिता के लिए खास मैसेज ( Special message ) के जरिए उन्हें विश कर रहे हैं। ‘फादर्स डे’ पर बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने भी अपने पिता को खास अंदाज में विश किया है। इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने भी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन ( Harivansh Rai Bachchan ) को याद किया।

https://twitter.com/SrBachchan/status/1274599669369192448?ref_src=twsrc%5Etfw

अमिताभ बच्चन ने फादर्स डे ( Amitabh Shared His Father Poem ) पर पिता की कविता को शेयर कर उन्हें याद किया। उन्होंने अपने इस खास मौके पर पिता संग दो तस्वीरें पोस्ट ( Shared photos ) की हैं। बिग बी ने ट्विटर ( Amitabh Twwet ) पर दो ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें पोस्ट की है। जिसमें एक तस्वीर खुद उनकी है और दूसरी तस्वीर उनके पिता की है। खास बात यह है कि तस्वीर में दोनों का लुक ही एक जैसा लग रहा है। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है-‘तस्वीरें उनकी धुंधली पड़ जाती हैं , यादें , सूरतें वैसी ही रह जाती हैं, पिता के स्वर्गवास पे जब शोक ग्रस्त बैठे थे हम, मित्र ने हाथ रखके कहा , क्यूँ ऐसे होते हो तुम भाग्य शाली हो , बिताए हैं 61 वर्ष तुमने उनके साथ मैंने तो जाना ही नहीं 18 वर्षों के बाद पिता का हाथ।’

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम ( Amitabh Bachchan Instagram ) पर दूसरी तस्वीर भी पोस्ट की है। जिसमें वह हूबहू पिता के जैसे बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में आप देखेंगे कि हरिवंश राय बच्चन एक कुर्सी पर बैठकर कुछ लिखते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह खुद भी पिता को कॉपी करते हुए कुर्सी पर बैठ लिखते हुए नज़र आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है-‘हमें पढ़ाओ न… रिश्तों की कोई और किताब…पढ़ी हैं पूज्य बाबूजी के चेहरे की… झुर्रियाँ हम ने…!!’ वैसे तो अक्सर अमिताभ थ्रोबैक तस्वीरें को शेयर करते ही रहते हैं। उनकी इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Father’s Day Special: स्पेशल डे पर Amitabh Bachchan ने शेयर की पिता की तस्वीर, कविता लिख किया याद

ट्रेंडिंग वीडियो