एक्टर अजय देवगन ( Ajay Devgan Twitter ) ने ट्वीट करते हुए सोनू सूद की तारीफ में कहा कि ‘प्रवासी मजदूरों को सही सलामत उनके घर पहुंचाने के कार्य कर रहे हैं। वह काफी काबिले तारीफ है। इस कार्य को करने के लिए आपको यूं ही ताकत मिलती रहे। सोनू। वहीं रवि किशन ( Ravi Krishan Twitter ) ने सोनू के लिए ट्विटर पर लिखा है कि ‘यही सब रहता है दुनिया में।’ यह दोनों ही ट्वीट सोशल मीडिया ( Tweet Viral On Social Media ) पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
बता दें सोनू सूद ‘घर भेजो’ ( Ghar Bhejo ) योजना के तहत अब तक सोनू 12 हज़ार प्रवासी मजदूरों ( Migrant Workers Reached Home ) को घर भेज चुके हैं। वह यह कार्य अपनी दोस्त नीति गोयल ( Sonu Sood’s Friend Neeti Goyal ) के साथ मिलकर कर रहे हैं। ऐसे में लोगों के दिलों में सोनू के लिए प्यार होना कोई हैरानी की बात नहीं है। लॉकडाउन के बीच सोनू करीबन 20-20 घंटे फील्ड पर रहते हैं। वह सोशल मीडिया ( Sonu Active On Social Media ) पर भी खूब एक्टिव हैं। वह उनके ट्वीट पर कमेंट करने वालों हर शख्स को रिप्लाई ( Sonu Reply To Needy Person ) कर रहे हैं। मुसीबत में फंसे लोग भी खुलकर सोनू को अपनी परेशानियों को बताते हुए नज़र आ रहे हैं। यही वजह है कि सोनू सूद आज गरीबों के भगवान बन गए हैं।