script‘तेरे बिन…’ की यूएसपी ओबामा है: अभिषेक शर्मा | Abhishek Sharma exclusive interview of Tere Bin Laden: Dead or Alive | Patrika News
बॉलीवुड

‘तेरे बिन…’ की यूएसपी ओबामा है: अभिषेक शर्मा

निर्देशक अभिषेक शर्मा अब दर्शकों को रिझाने के लिए तेरे बिन लादेन: डेड ऑर अलाइव लेकर आ रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म के में काफी कुछ अलग करने का प्रयास किया है।

Feb 01, 2016 / 12:22 am

कमल राजपूत

 Director Abhishek sharma

Director Abhishek sharma

रोहित तिवारी
मुंबई। इंडस्ट्री को अपने अंदाज की अलग फिल्में देने के लिए अलग पहचान बना चुके निर्देशक अभिषेक शर्मा अब दर्शकों को रिझाने के लिए तेरे बिन लादेन: डेड ऑर अलाइव लेकर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी इस फिल्म के निर्देशन में काफी कुछ अलग करने का भरसक प्रयास किया है। इसी सिलसिले में हुई एक खास मुलाकात के दौरान अभिषेक ने राजस्थान पत्रिका से कई बातें शेयर कीं, पेश है हुई उनसे बातचीत-

 पहले आप अपनी फिल्म के बारे में कुछ बता दीजिए?
तेरे बिन लादेन: डेड ऑर अलाइव अपनी पहली फिल्म को दूसरा हिस्सा है। यह फिल्म बिन लादेन की मौत के बाद से शुरू होती है। इस तरह से पहले और बाद के बिन लादेन में यह दुनिया कनेक्टेड तो है, लेकिन कन्टिनिविटी में नहीं है। साथ ही इसमें अमेरिका के ओसामा की के हत्याकांड पर भी व्यंग किया गया है। इसके अलावा इसमें आतंकवादी संगठनों के बारे में भी दिखाया गया है।

इसके सीक्वल बनाने का आपको आइडिया कहां से आया?

वैसे तो मैंने कभी सीक्वल के बारे में सोचा नहीं था, लेकिन जब बिन लादेन के मौत की खबर आई तो मेरे जहन में कुछ अलग करने के इच्छा जाग उठी। बस, वहीं से मुझे आईडिया मिला और हमने फिल्म बना डाली…।

थोड़ा कम चर्चित चेहरों के साथ काम करने का अनुभव शेयर करना चाहेंगे?
(हंसते हुए… बिल लादेन काफी चर्चित है…) देखिए मेरा अनुभव बहुत ही अलग है। मेरा मानना है कि बेहतर है कि आप फिल्म बनाएं और स्टार वह खुद-ब-खुद ही बन जाए। यानी मैं कुछ अलग ही करने में विश्वास रखता हूं। हमारी पिछली फिल्म के किरदारों ने साबित कर दिखाया था कि उनसे बेहतर फिल्म के रोल को कोई अन्य नहीं निभा सकता…। इस तरह से हमारी इस फिल्म में भी काफी कमाल कलाकार हैं और कहानी पर ही सारी बातें निर्भर करती हैं…।

फिल्म के लिए आपको किस खास बात की स्टडी की जरूत पड़ी?
इस बार तो सिर्फ एबटाबाद की ही स्टडी करने की जरूरत पड़ी, क्योंकि लॉजिक और टेक्नोलॉजी के लिए मुझे ऐसा करना पड़ा। वैसे भी हमें बिन लादेन के बारे में जानकारी पहले से ही थी।

शूटिंग के दौरान की कुछ यादगार चीजें बताऐंगे?
(बड़े निराले अंदाज में…) इस बार की शूटिंग के अनुभव मेरे लिए हमेशा याद रहने वाले हैं। क्योंकि जहां हमने सेट बनाया था, वहां पहले तो कभी समय से बारिश नहीं हुई और सूखे तक के आसार से थे, लेकिन सेट बनने के बाद सप्ताह भर धुआंधार बारिश हुई। इस दौरान हम कुछ भी नहीं कर सके, जबकि उसमें सभी की महीनों की मेहनत लगी थी। इस लिहाज से शूटिंग के लिए कई बातें यादगार ही रहेंगी।

फिल्म की कोई खास बात, जिसकी वजह से दर्शक आपकी फिल्म देखने आएं?
यह बिन लादेन की कहानी है और उसी के आधार पर हमने फिल्म के तरह राजनीति पर एक खास अंदाज में सटायर पेश किया है, जिसे देखकर और सुनकर ऑडियंस काफी प्रशंसा करने वाली है। क्योंकि हमारी जनता-जनार्दन सब जानती है, फिर भी…। इस तरह से हम अपनी पहली फिल्म को एक कदम और आगे लेकर गए है, जिसे लोग पसंद करेंगे। खास यूएसपी तो इसमें ओबामा की है, जिसे देखकर हमारे दर्शक उसकी सराहना करेंगे।

आपकी फिल्म नीरजा से क्लैश कर रही है, क्या कहना चाहेंगे?

नहीं-नहीं… ऐसा कुछ भी नहीं है, नीरजा अलग तरह की फिल्म है और मेरी फिल्म की कहानी अलग है…। दोनों ही फिल्मों की कहानी अलग हैं और उनके चाहने वालों की संख्या भी अलग ही है। इंडस्ट्री में कई बड़ी फिल्में पहले भी टकरा चुकी हैं और उन फिल्मों ने भी अपनी-अपनी जगह अपनी अलग जगह बनाई है। इस तरह से दोनों ही फिल्मों को मौका भी मिलेगा और चलेंगी भी…।

आज की ऑडियंस के बारे में आपकी क्या राय है?
आज की ऑडियंस काफी चुनिंदा हो गई है। यानी वह हर तरह की फिल्में देखना चाहती है और फिर अपनी चाहत के हिसाब से ही उन्हें पसंद भी करना चाहती है। इस तरह से आज के दर्शक भी अलग-अलग जोनर की फिल्मों की ऑडियंस अलग ही है। वाकई में आज की तारीख में बॉक्स ऑफिस के लिए अच्छे दिन चल रहे हैं, क्योंकि आज हर जोनर के चाहने वालों की अपनी अलग अहमियत है।

खैर, क्या आप आगे की रणनीति बताएंगे?
आगे के प्रोजेक्ट्स में मेरे पास दो फिल्में हैं, जिसमें एक तो मैंने खुद ही लिखी है और अन्य किसी दूसरे ने…। अब देखना यह होगा कि आगे किस फिल्म पर पहले काम शुरू होतो है। अभी बताना थोड़ा जल्दी होगा…।



Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘तेरे बिन…’ की यूएसपी ओबामा है: अभिषेक शर्मा

ट्रेंडिंग वीडियो