बॉलीवुड

‘केदारनाथ’ के बाद अब इस फिल्म का निर्देशन करेंगे अभिषेक कपूर, जानिए फिल्म की पूरी डिटल

केदारनाथ की त्रासदी पर बेस्ड फिल्म ‘केदारनाथ’ को दर्शकों ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया था।

Feb 25, 2019 / 04:34 pm

Amit Singh

abhishek kapoor will direct sharaabi after kedarnath

‘केदारनाथ’ के बाद निर्देशक अभिषेक कपूर की अगली फिल्म ‘शराबी’ है। इसका निर्माण भूषण कुमार के टी-सीरीज और प्रज्ञा कपूर की ‘गाई इन द स्काई पिक्चर्स’ द्वारा किया जा रहा है। एक बयान में कहा गया कि हास्य से भरपूर फिल्म के कलाकारों का चयन हो रहा है और प्री-प्रोडक्शन का काम तेजी से हो रहा है।

 

Sharaabi after kedarnath” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/02/25/abhishek_kapoor_4189342-m.jpg”>

अभिषेक कपूर ने कहा, ‘भूषणजी और मैं साथ में काम करने को लेकर कुछ समय से बात करते रहे हैं। हम इसे खास बनाना चाहते थे। ‘शराबी’ इस सहयोग के लिए कॉमेडी, ड्रामा और संगीत का सही संयोजन होगी।’ भूषण कुमार ने कहा कि हम दर्शकों को मनोरंजन से भरपूर फिल्म देने को लेकर उत्साहित हैं। प्रज्ञा कपूर ने कहा कि फिल्म के कलाकारों के संबंध में औपचारिक रूप से घोषणा जल्द की जाएगी।

 

abhishek kapoor will direct sharaabi after kedarnathabhishek kapoor will direct sharaabi after kedarnath

बताते चलें कि केदारनाथ की त्रासदी पर बेस्ड फिल्म ‘केबताते चलें कि केदारनाथ की त्रासदी पर बेस्ड फिल्म ‘केदारनाथ’ को दर्शकों ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया था। इस मूवी से ही सारा अली खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में सारा के अलावा सुशांत सिंह राजपूत भी लीड किरदार में थे।दारनाथ’ को दर्शकों ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया था। इस मूवी से ही सारा अली खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में सारा के अलावा सुशांत सिंह राजपूत भी लीड किरदार में थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘केदारनाथ’ के बाद अब इस फिल्म का निर्देशन करेंगे अभिषेक कपूर, जानिए फिल्म की पूरी डिटल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.