वायरल फोटोज ने तलाक को किया कन्फर्म!
अभिषेक की ने अपने इंस्टग्राम पर Omega Golf Trophy इवेंट की कुछ फोटोज शेयर की हैं। ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई जिसमें कुछ यूजर्स ने उनके हाथों में अंगूठी नहीं देखी तो इसे उनके तलाक की खबरों से जोड़ने लगे। कुछ फैंस ने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर तलाक को लेकर कमेंट भी किया है।
रेडिट वेबसाइट पर भी यूजर ने भी अभिषेक की फोटो शेयर की हैं। साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘अभिषेक हाल ही में दिखे। उन्होंने अपनी शादी की अंगूठी नहीं पहनी है जिसे वह अब तक हमेशा पहनते रहे हैं।’
इसी पोस्ट में एक और फोटो है जब वह ‘सैम बहादुर’ के प्रमोशन में पहुंचे थे। इवेंट में उनके भतीजे अगस्त्य नंदा भी थे और दोनों ने साथ में पोज दिया। इस फोटो में भी अभिषेक की अंगूठी नहीं दिखी।
इसी पोस्ट में एक और फोटो है जब वह ‘सैम बहादुर’ के प्रमोशन में पहुंचे थे। इवेंट में उनके भतीजे अगस्त्य नंदा भी थे और दोनों ने साथ में पोज दिया। इस फोटो में भी अभिषेक की अंगूठी नहीं दिखी।