बॉलीवुड

ऐश्वर्या संग अनबन की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने किया वीडियो शेयर, बोले- 18 सालों तक…

Abhishek Bachchan Video Share Amid Aishwarya Rai Divorce: अभिषेक बच्चन ने एक वीडियो शेयर कर किया है। इसमें उन्होंने जो लिखा है वह काफी इमोशनल है।

मुंबईAug 13, 2024 / 02:36 pm

Priyanka Dagar

अभिषेक बच्चन ने किया वीडियो शेयर

Abhishek Bachchan Video Share Amid Aishwarya Rai Divorce: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरें छाई हुई है। कहा जा रहा है कि कपल अलग हो गए हैं। बस फैंस के सामने अनाउंसमेंट करना रह गया है। ऐश्वर्या अपनी मां के घर शिफ्ट हो गई है। वह अपनी बेटी के साथ जलसा छोड़ कर चली गई हैं। करवाचौथ से लेकर बर्थडे विश तक कपल एक दूसरे के लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं करते। वहीं ऐश्वर्या अकेले बेटी आराध्या के साथ पेरिस घूमने गई थी, उनके वापस लौटने के बाद अभिषेक पेरिस पहुंचे हुए हैं। ऐसे में एक्टर ने वहां से एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसे देखकर फैंस कई कयास भी लगा रहे है।

ऐश्वर्या राय संग अनबन की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने किया वीडियो शेयर (Abhishek Bachchan Video Share Amid Aishwarya Rai Divorce)

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन में जब से तलाक की खबरें आ रही हैं तब से अभिषेक बच्चन जो भी पोस्ट करते हैं वह वायरल हो जाता है। अब अभिषेक बच्चन ने एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो पेरिस ओलंपिक का है। वीडियो शेयर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा, जैवलिन फेंकते हुए नीरज चोपड़ा को एक्शन में देखना सम्मान की बात थी। ये सोने पर सुहागा था। स्पेशल थैंक्स फॉर ओमेगा जो उन्होंने हमे ये मौका दिया। हमने लगभग 18 वर्षों तक एक साथ काम किया है और विवरण और टाइमकीपिंग पर उनका ध्यान मुझे हमेशा आश्चर्यचकित करता है।  स्टेडियम में अपने प्यारे तिरंगे को देखना बहुत गर्व का क्षण था!!!। अभिषेक बच्चन ने अपने पेरिस ओलंपिक की एक झलक भी वीडियो के जरिए दिखाई। ऐसे में अभिषेक बच्चन की कई लोग तारीफ कर रहे है तो कई उन्हें ऐश्वर्या संग तलाक की खबरों को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “आप इतने खुश हैं वहां ऐश्वर्या और आराध्या अकेली हैं।” दूसरे ने लिखा, नीरज चोपड़ा को खेलते हुए देखना सच में सम्मान की बात है।” तीसरे यूजर ने लिखा, आप और ऐश्वर्या तलाक न लें।” चौथे यूजर ने लिखा, “आप भी ऐश्वर्या और आराध्या के साथ पेरिस क्यों नहीं गए।” ऐसे ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। कपल के दोस्त नहीं चाहते कि दोनों कभी अलग हो।
यह भी पढ़ें

हार्दिक से तलाक के 3 हफ्ते बाद नताशा ने बदला अपना पूरा लुक, तस्वीर ने सोशल मीडिया पर काटा गदर

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऐश्वर्या संग अनबन की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने किया वीडियो शेयर, बोले- 18 सालों तक…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.