इस वीडियो में सबसे खास बात यह देखने को मिली है, कि अभिषेक बच्चन स्टेज पर डांस कर रहे होते हैं, और एशेवर्या को देखते ही वो उन्हें लेने नीचे आ जाते हैं और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को खींचते हुए स्टेज की ओर ले जाने लगते हैं। फिर दोनों अपने सुपरहिट गाने पर डांस करते हुए दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का यह वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैन्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। इस डांस वीडियो को ‘फिल्मी मिर्ची’ के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है। बता दें कि अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म ‘बॉब विश्वास’ (Bob Biswas) में धमाल नजर आएंगे।
वहीं, ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के वर्क फ्रंर्ट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म ‘फन्ने खान’ में नजर आई थीं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कुछ ही महीने पहले पेरिस फैशन वीक में अपना डेब्यू किया है। इसके अलावा वह अनुराग कश्यप की ‘गुलाब जामुन’ में भी नजर आ सकती हैं।