फ़िल्मों में आने से पहले उनका इरादा LIC एजेंट बनने का था जिसके लिए वो जी जान से मेहनत भी किया करते थे लेकिन कुछ समय बाद उन्हें बॉलीवुड में आने का फ़ैसला किया। एक स्टार किड होने के बावजूद भी उन्हें फ़िल्मों में आने के बाद काफी स्ट्रगल करना पड़ा। बॉलीवुड में आने के बाद भी वो बॉलीवुड में अपना करियर बना नहीं सके। एक दिलचस्प क़िस्सा उनका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने को भी लेकर हैं।
बॉलीवुड में क़दम अभिषेक बच्चन ने साल दो हज़ार में फ़िल्म ‘रिफ्यूजी’ से किया था। उनकी डेब्यू फ़िल्मी बॉलीवुड में फ़्लॉप साबित हुई थी इसके बाद फ़िल्मों के ऑफ़र नहीं मिल रहे थे और अगर मिले भी तो वो फ़्लॉप ही रही। बॉक्स ऑफ़िस की बात करें तो बॉक्स ऑफ़िस में भी अभिषेक बच्चन का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब था चार साल में अभिषेक बच्चन के खाते में लगभग 17 फ़्लॉप फ़िल्में हो चुकी थी।
इसके बाद उन्होंने काफ़ी लंबे समय तक फ़िल्मों से दूरी बनाए रखी और फिर साल 218 में उन्होंने फ़िल्म ‘मनमर्जियां’ से कमबैक किया। OTT की बात करें तो उन्होंने वेब सीरीज़ ‘ ब्रीद 2 ‘ से OTT की ओर रुख़ किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक बच्चन फ़िल्मी करियर से पहले LIC एजेंट का काम किया करते थे लेकिन बाद में उन्होंने एक्टर बनने का फ़ैसला किया।