अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या पर की बात (Abhishek Bachchan On Daughter Aaradhya)
अभिषेक बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ पर कम ही बात करते हैं, लेकिन इन दिनों वह अपने तलाक की खबरों और अपनी नई फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ आ रही है। इस फिल्म की कहानी भी एक पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित है। साथ ही एक पारिवारिक संघर्षों को दर्शाती है। ऐसे में अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बेटी आराध्या पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे एक पिता को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी बीच उन्होंने अपनी बेटी आराध्या से मिली सीख के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, जब आराध्या छोटी थी। वह एक किताब पढ़ रही थीं। किताब में एक लाइन लिखी थी। जिसने उनके दिल को छू लिया। किताब के पात्र ने कहा कि सबसे बहादुर शब्द “मदद” है, क्योंकि मदद मांगने का मतलब है कि आप आगे बढ़ते रहना चाहते हैं और चुनौतियों का सामना करना चाहते हैं। इसका मतलब है कि आप हार नहीं मान रहे हैं। आप आगे बढ़ने के लिए जो भी करना होगा उसे करेंगे।” इसी को लेकर कपल के फैंस का कहना है कि भले ही अभिषेक बच्चन ने अपनी निजी जिंदगी पर कोई बयान न दिया हो, लेकिन उन्होंने बेटी आराध्या से काफी कुछ सीखा है। यह भी पढ़ें