अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या में नहीं है चीजे ठीक (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce)
थोड़े समय पहले ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ अकेले न्यूयोर्क छुट्टियां मना कर लौटी थीं। तब भी अभिषेक से उनके तलाक की खबरों ने फैंस को काफी परेशान किया था। अब अभिषेक बच्चन भी अकेले पेरिस पहुंचे हैं। उनका पेरिस ओलंपिक से फोटोज खुद शेयर कि है और उसमें कैप्शन भी दिया है। इसमें उन्हें अकेले देखा जा सकता है। अभिषेक ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “Represent!! #JaiHind #comeonIndia ।” इस फोटो में अभिषेक ने देश का झंडा हाथ में लिया हुआ है और सफेद टी-शर्ट के साथ येलो शर्ट और ब्लू जीन्स पहनी हुई नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “क्या वाकई दोनों अलग हो गए हैं?” दूसरे ने लिखा, “ऐश्वर्या कहां हैं?” तीसरे ने लिखा, “ऐश्वर्या और आप दोनों एक साथ काफी अच्छे लगते हो” चौथे ने लिखा, “भाई तलाक पक्का है या रूमर्स है? प्लीज क्लैरिटी दे दो।” एक अन्य ने लिखा, “काश आप दोनों फिर एक साथ हो जाएं और अमिताभ जी का घर न टूटे।” कपल के अलग होने की खबरों से उनके फैंस भी खासा निराश नजर आ रहे हैं। हर कोई चाहता है कि ये फैमिली एक बार फिर पूरी हो जाए। वहीं, ऐश्वर्या और अभिषेक अपना-अपना क्वालिटी टाइम एक साथ नहीं अलग-अलग रहकर और एंजॉय करके बिता रहे हैं।