अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच चल रही है दिक्कतें (Abhishek Bachchan Abhishek Bachchan Divorce Rumors)
अभिषेक बच्चन की जल्द नई फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ आने वाली है। इसी फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के दौरान एक्टर कार्यक्रम में पहुंचे। ऐसे में अभिषेक बच्चन ने फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार के साथ काम करने की खुशी जाहिर की। फिल्म में अभिषेक बच्चन का वजन बढ़ा हुआ दिखाया गया है। इसी पर अभिषेक ने बात की। उन्होंने मजाक करते हुए कहा, उम्र में किलो कम करना मुश्किल लगता है। यह आपको बताता है कि हर किसी के लिए थोड़ी जगह है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी अपनी जिंदगी में कुछ समानताएं पा सकते हैं। हम सभी अपनी-अपनी जिंदगी की उलझनों में फंसे हुए हैं, हम वही कर रहे हैं जो हम कर रहे हैं। हममें से कुछ लोगों को कॉर्पोरेट जॉब मिली है, हममें से कुछ लोग कलाकार हैं और वही आपको बताता है कि आपको क्या करना चाहिए और कैसे करना चाहिए।” अभिषेक बच्चन के इस बयान को लेकर अब सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। यह भी पढ़ें