ये तो सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की नज़दीकियां साल 2000 में आई फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ के सेट से शुरू हुई थी। इसके बाद दोनोें ने फिल्म कुछ ना कहो की और फिल्म गुरू की शूटिंग के दौरान उन्होंने ऐश को प्रपोज करने का मन बनाया। खबरों के मुताबिक, एक बार ऐश्वर्या ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि जब वो न्यूयॉर्क के एक होटल में रुकी थीं तब अभिषेक ने वहीं बालकनी में घुटनों पर बैठकर हॉलीवुड स्टाइल में उन्हें प्रपोज किया था। लेकिन दिलचस्प बात ये थी कि जिस अंगूठी को लेकर अभिषेक प्रपोज कर रहे थे वो गोल्ड या डायमंड की नहीं थी बल्कि नकली थी।
दरअसल, ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) को नकली अंगूठी पहनाने का रीज़न अभिषेक (Abhishek Bachchan) की कंजूसी नहीं थी बल्कि शूटिंग में बिजी होने के कारण वो अंगूठी नहीं खरीद पाए थे। ऐश्वर्या से अपने दिल की बात कहने में अभिषेक बिल्कुल भी देरी नहीं करना चाहते थे इसीलिए उन्होंने शायद नकली अंगूठी लेकर ही प्रपोज करना ठीक समझा होगा। बता दें कि आज ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या भी है जो पूरी बच्चन परिवार की बेहद लाडली हैं।