ये भी पढ़ें: सलमान खान ‘बिग बॉस’ में जमीन पर क्यों लेट जाते हैं? रोहित शेट्टी ने बताई वजह आराध्या के नाम का मतलब
पहले आपको आराध्या के नाम का मतलब बताते हैं। आराध्या के नाम के दो मतलब होते हैं। पहला अर्थ है- जो आराधना करने योग्य हो, जिसकी पूजा की जा सकती है और दूसरा मतलब है- सबसे पहला।
पहले आपको आराध्या के नाम का मतलब बताते हैं। आराध्या के नाम के दो मतलब होते हैं। पहला अर्थ है- जो आराधना करने योग्य हो, जिसकी पूजा की जा सकती है और दूसरा मतलब है- सबसे पहला।
ऐश ने बताया क्यों लगा वक्त
एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने खुद बताया था कि उन्हें आराध्या का नाम रखने में चार महीने का वक्त क्यों लग गया? ऐश्वर्या ने कहा, ‘अभिषेक और मैंने हमेशा यही (आराध्या) नाम सोचा था लेकिन फिर हमने अपने परिवारों के सामने इस नाम को रखा। जब आपको बेबी होता है तो समय बहुत जल्दी बीतता है और हमने ध्यान ही नहीं दिया था कि चार महीने हो गए हैं।’ इसके बाद ऐश्वर्या ने कहा कि मैंने आराध्या के होने के बाद समझा की टाइम लक्जरी होता है। आपके लिए कभी भी यह भरपूर नहीं होता।
एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने खुद बताया था कि उन्हें आराध्या का नाम रखने में चार महीने का वक्त क्यों लग गया? ऐश्वर्या ने कहा, ‘अभिषेक और मैंने हमेशा यही (आराध्या) नाम सोचा था लेकिन फिर हमने अपने परिवारों के सामने इस नाम को रखा। जब आपको बेबी होता है तो समय बहुत जल्दी बीतता है और हमने ध्यान ही नहीं दिया था कि चार महीने हो गए हैं।’ इसके बाद ऐश्वर्या ने कहा कि मैंने आराध्या के होने के बाद समझा की टाइम लक्जरी होता है। आपके लिए कभी भी यह भरपूर नहीं होता।
ये भी पढ़ें: 62 साल की उम्र में रणबीर कपूर के साथ रोमांस करना चाहती हैं नीना गुप्ता आराध्या को परिवार की लेगेसी के बारे में पता है
बता दें कि इस साल नवंबर में आराध्या 10 साल की हो जाएंगी। ऐसे में इस साल की शुरुआत में अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऐश ने आराध्या को अपने परिवार की लेगेसी के बारे में अच्छे से सिखाया है। अभिषेक ने कहा था, ‘वह बहुत यंग है। अभी वह बस नौ साल की हुई हैं। इन दिनों वह अपने ऑनलाइन स्कूल में व्यस्त हैं। यह डिपार्टमेंट ऐश्वर्या का है। मुझे समझ में आ गया है कि मैं इसमें अच्छा नहीं हूं। ऐश ने बचपन से ही आराध्या को एहसास करवाया है कि वह किस परिवार से आती है। वह जानती है कि उसके दादा-दादी और मम्मी-पापा एक्टर्स हैं।’
बता दें कि इस साल नवंबर में आराध्या 10 साल की हो जाएंगी। ऐसे में इस साल की शुरुआत में अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऐश ने आराध्या को अपने परिवार की लेगेसी के बारे में अच्छे से सिखाया है। अभिषेक ने कहा था, ‘वह बहुत यंग है। अभी वह बस नौ साल की हुई हैं। इन दिनों वह अपने ऑनलाइन स्कूल में व्यस्त हैं। यह डिपार्टमेंट ऐश्वर्या का है। मुझे समझ में आ गया है कि मैं इसमें अच्छा नहीं हूं। ऐश ने बचपन से ही आराध्या को एहसास करवाया है कि वह किस परिवार से आती है। वह जानती है कि उसके दादा-दादी और मम्मी-पापा एक्टर्स हैं।’