बॉलीवुड

Abhishek-Aishwarya और बेटी Aaradhya दिखे एक साथ, फैंस बोले- ‘Breakup नहीं हुआ था क्या’

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अब तलाक की अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। नए साल पर अभिषेक-ऐश्वर्या और बेटी आराध्या एयरपोर्ट पर एक साथ दिखे।

मुंबईJan 04, 2025 / 01:08 pm

Saurabh Mall

Abhishek-Aishwarya

Abhishek-Aishwarya Latest Video: बॉलीवुड की सबसे चर्चित कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की चर्चा सोशल मीडिया पर एक बार फिर जोरो पर है। ऐश्वर्या-अभिषेक को बेटी आराध्या के साथ आज, शनिवार सुबह को एयरपोर्ट से निकलते देखा गया। कपल कुछ दिनों पहले ही नए साल का जश्न मनाने के लिए वेकेशन पर गए थे। अब वो मुंबई लौट आए हैं।

Breakup की अफवाहों पर लगाया पूर्ण विराम लगा

पिछले कुछ समय से अभिषेक-ऐश्वर्या एक साथ नहीं दिख रहे थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा थी कि अभिषेक-ऐश्वर्या अलग हो गए हैं। दोनों बहुत जल्द तलाक लेने वाले हैं। लेकिन अब अभिषेक-ऐश्वर्या एक साथ वीडियो सामने आने के बाद सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लग गया है।

दोनों को एक साथ देख फैंस बेहद खुश

इससे पहले भी कपल ने बेटी आराध्या के स्कूल ‘धीरूभाई अंबानी’ के एनुअल फंक्शन में पहुंचकर नेटिजेंस को करारा जवाब दिया था। इधर फैंस दोनों को एक साथ देखकर बेहद खुश हैं। वायरल हो रहे वीडियो के कमेंट में एक फैन ने लिखा- ‘आखिरकार यह देखकर बहुत खुशी हुई कि वे साथ हैं। लोगों को यह समझने की ज़रूरत है कि हर शादी पब्लिसिटी स्टंट के लिए नहीं होती। कुछ लोग सामाजिक जीवन से ज्यादा अपनी निजता को महत्व देते हैं’

दूसरे यूजर ने लिखा- “ये समाज है यहाँ किसी को नहीं छोड़ते, आपको काफी समय से एक साथ देख कर अच्छा लगा, कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना”

एक नेटिजेंस ने लिखा- ‘ब्रेकअप नहीं हुआ क्या?’ ‘अब तक तलाक नहीं हुआ’
यह भी पढ़ें: होश उड़ा देगा पाताल लोक सीजन 2 का टीजर, जानें रिलीज डेट, पहला सीजन यहां देखें?

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Abhishek-Aishwarya और बेटी Aaradhya दिखे एक साथ, फैंस बोले- ‘Breakup नहीं हुआ था क्या’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.